Monday, March 14, 2016

Website Ki Traffic Badaye kuch Setting se

नमस्ते दोस्तो आप इस पोस्ट तक पहुचे तो जरूर आप अपने ब्लॉग कि ट्राफिक बढ़ना चाहते है। तो आप सही जगह आये है। आज ब्लॉगर का बिजनेस हम जैसे लोगों के बदोलत फल फुल रहा है। हम लोग आज ऐसे पोस्ट लिख देते है। जो न चाहते हुए भी अपना ब्लॉग बना लेता है। अगर वो लोग जिन्हें ब्लॉगर में के बारे में जानकारी नहीं है या ज्यादा नहीं जानते तो आपको जानना बहुत जरूरी है कि ब्लॉगिग करने का आपका उद्देश्य क्या है। अगर पैसा कमाना तो आपके ब्लॉग में अच्छे पोस्ट के साथ अच्छी ट्राफिक भी होने चाहिए तभी आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है। 
Website Ki Traffic Badaye kuch Setting se
मैं कहां खो गया चलो टॉपिक में आते है, वेबसाइट कि विजीब्लिटी सर्च इंजन में दिखाने के लिए कुछ स्टेप नीचे दिये जा रहें जिन्हें आप अपना कर अपना ब्लॉग कि ट्राफिक बढ़ा सकते है।
आप चाहे तो वेबमास्टर टूल का का उपयोग कर सकते है। इसके द्वारा आप अपनी साईट कि हेल्थ, स्टेटस, इन्डैक्स, आदि जॉच कर सकते है। दोस्तो वेबसाइट कि रैंक सुधारने के लिए आपको उसकी विजीब्लिटी बढ़ाने होगी, आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस के साथ पैसा कमाने में सक्सेस हो सकते है।
              जैसे मैने ब्लॉगर के बारे में कैसे सेंटिग करते है इसका पूरा विडियों सिरीज या पोस्ट भी किया वहां जाकर आप आप इसके सेंटिंग के बारे में जान सकते है। सबसे पहले आप तय कर लें कि आप किस प्लेटफार्म में वेबसाइट बनना चाहते है आपके पास बहुत सारे विकल्प है जैस - ब्लॉगर, वर्डप्रेश, थम्बलर, ब्लॉग, आदि ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहा से आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है। फ्रि ब्लाग बनाने के लिए मेरा ये पोस्ट देखे ।
हम बात करत है ब्लॉगर कि सबसे पहले सेटिंग में जाकर सर्च डिस्क्रेप्शन, मेटा टैग अपने ब्लॉग के डिस्क्रेप्शन को उसमें डाल दें और जैसे हि यह प्रोसेस आप पूरा करते हो तो आप सर्च डिस्क्रेप्शन का ऑप्शन सभी पोस्ट में ओपन हो जाता है।
  1. अब जैसे कि मैने उपर बताया कि सभी पोस्ट में सर्च डिस्क्रेप्शन चालु हो गया तो आप जो पोस्ट लिखते है वहा सर्च डिस्क्रेप्शन में अपने पोस्ट सम्बधी जानकारी डाल दीजिए।
  2. अगर आप वर्डप्रेस में अपना वेबसाइट बनाये तो आपको आपने सही चुनाव किया क्योंकि वर्डप्रेस आपको कुछ प्रिमियम फिचर देता है जिसके मदद से आप अपना ट्राफिक बढ़ा सकते हें।
  3. आपने अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में आपना वेबसाइट का टाईटल और डिस्क्रेप्शन और अपने वेबसाइट रिलेटेड कि-वर्ड डाल दें।
वर्ड प्रेस में मेटा टैंग के लिए - Yoast Seo Plugin एण्ड  All in one Seo अपने वेबसाइट में इस्टॉल कर लें।

आप सोच रहे होगे कि मेटा टैग क्या तो आपको एक शब्द में बता दूं कि मेटा टैंग होता है क्या? 

मेटा टैग वह टैग होता है जो आपके बेवसाइट में मौजूद इनफॉर्मेशन को सर्च इंजन को देता जिससे आपके वेबसाइट का ट्राफिक बढ़ जाता है इस लिए हर वेबसाइट में मेटा टैंग का उपयोग होता है। कहें तो वेबसाइट का पिता जी।
चलिए दोस्तो किन-किन बातों में ध्यान रखकर आप अपने वेबसाइट के ट्राफिक बढ़ाये जानते है।
  1.  सबसे पहले तो आप जितने भी वेबमास्टर वेबसाइट है उनमें आप आपना वेबसाइट रजिस्टर करा लों। जिससे आपके पोस्ट सर्च इंजन में इन्डेक्स हो जायेगें।
  2. सबसे पहले आप अपने वेबसाइट में के डिजाइन में ध्यान दें क्योंकि सबसे ज्यादा ट्राफिक खिचता है वो आपका वेबसाइट का डिजाइन। आप हमेशा वेबसाइट में रेशपानशिंव टेम्पलेट उपयोग करें अगर आप का वेबसाइट वर्डप्रेस में है तो कोई बात नहीं अगर आप वेबसाइट ब्लॉगर में है तो आप अपने वेबसाइट में मोबाईल साईट को चालू रखे ताकि आपका वेबसाइट आसानी खुल सकें।
  3. और सबसे आखरी बात यह है कि अगर आप चाहते है कि कोई नया विजीटर आपके ब्लॉग का सदस्य बनें तो आपने वेबसाइट रिलेटेड साईट में जाकर कमेंन्ट में अपना वेबसाइट का यूआरएल शैर करें जिससे आपके नये विजिटर कि संख्या बढ़गा।  
 

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.