Monday, March 14, 2016

Google Chrome ke Liye kuch extensions

लगभग हर वेब ब्राउजर के लिए एक्‍सटेंशंस के सेट उपलब्‍ध होते हैं और सभी ब्राउजर्स ने इन्‍हें अलग-अलग नाम दिया है। क्रोम में इन्‍हें एक्‍सटेंशन कहा जाता है, जो क्रोम वेब स्‍टोर पर उपलब्‍ध होते हैं।
अगर आप गूगल सर्च बार में क्रोम वेब स्‍टोर टाइप करके एंटर बटन दबाएंगे तो यह खुल जाएगा। इसमें ऐप्‍स और गेम्‍स की पूरी लिस्‍ट रहती है। आइए, जानते हैं कुछ खास क्रोम एक्‍सटेंशंस के बारे में, जिनसे आपका वेब एक्‍सपीरियंस बेहतर बन सकता है।

कीरॉकेट फॉर जीमेल

अगर आप कम्‍प्‍यूटर का उपयोग कर रहे हों और अधिकांश काम के लिए आपको माउस का उपयोग ही न करना पड़े तो कैसा रहेगा। इसके लिए आपको शॉर्ट की कमांड याद करना पड़ेगा। लेकिन यह भी जानना होगा कि आपका कम्‍प्‍यूटर किन की कमांड्स को सपोर्ट करता है।

जीमेल के लिए भी ऐसे ही कीबोर्ड कमांड्स हैं, जिन्‍हें कीरॉकेट के जरिए एक्टिवेट करना पड़ता है। अगर आप इस एक्‍सटेंशन को क्रोम ब्राउजर में एड कर लेते हैं तो आपको जीमेल का उपयोग करने के लिए माउस का उपयोग कम से कम करना पड़ेगा। मसलन, आपको इनबॉक्‍स खोलना है तो आप कीबोर्ड पर G बटन दबाइए और वह खुल जाएगा। इसी प्रकार से ईमेल कम्‍पोज़ करना हो तो C बटन दबाइए।

डेटा सेवर गूगल

क्रोम के मोबाइल वर्जन के लिए डेटा सेवर एक्‍सटेंशन काफी कारगर होता है। इसके कई फीचर्स को डेस्‍कटॉप यूजर्स भी उपयोग कर सकते हैं। यह मोबाइल पर वेब पेज को लोड होने में लगने वाले समय को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है। साथ ही इसके उपयोग से डेटा खपत में भी कमी आती है। हालांकि यह एक्‍सटेंशन HTTPS पेज को सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे पेजेस को इनकॉग्‍नीटो मोड में खोलना पड़ता है।


फेयर एडब्‍लॉक ऐप

वेबपेजेस पर आने वाले विज्ञापनों की वजह से कई बार झुंझलाहट होती है। कुछ वेबसाइट्स पर तो विज्ञापनों की भरमार होती है और उनसे बचने के लिए हमें एड ब्‍लॉकर उपयोग करना पड़ता है। फेयर एडब्‍लॉक भी विज्ञापनों को ब्‍लॉक करने वाला एक ऐप है, जो हर प्रकार के विज्ञापनों को वेबपेज पर आने से रोकता है। हालांकि यह एक्‍सटेंशन हेल्‍थ, ह्यूमैनिटेरियन, एजुकेशन और एनवायरमेंट संबंधी विज्ञापनों को ब्‍लॉक नहीं करता है।

गूगल डिक्‍शनरी

कई बार ऑनलाइन अंग्रेजी कहानियां या आर्टिकल पढ़ते वक्‍त कई नए शब्‍द सामने आते हैं। ऐसे शब्‍दों का अर्थ जानने का एक तरीका है कि ब्राउजर पर नया टैब खोलिए और किसी ऑनलाइन डिक्‍शनरी की वेबसाइट पर जाकर उसका अर्थ खोजिए। लेकिन गूगल डिक्‍शनरी एक्‍सटेंशन एड करने के बाद आपको ऐसा नहीं करना होगा। आपको केवल उस शब्‍द पर डबल क्लिक करना होगा और एक छोटी सी विंडो में आपको उसका अर्थ दिखाई देगा।

सेव टू गूगल ड्राइव


इस एक्‍सटेंशन के माध्‍यम से यूजर्स किसी भी वेबपेज का स्‍क्रीनशॉअ ले सकते हैं और उसे सीधे ही गूगल ड्राइव अकाउंट में अपलोड कर सकते हैं। स्‍क्रीनशॉट को इमेज फॉरमेट से सेव करना है या फिर पीडीएफ में, यह भी यूजर खुद तय कर सकता है। पब्लिशर्स, ब्‍लॉगर्स और जांच एजेंसियों के लिए यह एक्‍सटेंशन और इसका फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.