आपने फोन में 3 जी इंटरनेट कनेक्शन तो इस्तेमाल किया होगा। 3 जी के बाद अब
कंपनियां 4 जी नेटवर्क तैयारी कर रही हैं। 4 जी कनेक्टिविटी में फोन की
स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। अपलोड और डाउनलोड करने की स्पीड में इजाफा हो
जाता है। 4 जी नेटवर्क और सर्विस आने से पहले ही बाजार में 4 जी इनेबल
फोन्स आ चुके हैं। जानते हैं इन फोन्स की खूबियों के बारे में।
लेनोवो ए 6000
इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी रोम है। इसमें स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 410 का 64 बिट 1.2 गीगा हट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है। बैटरी 2300 एमएएच है। इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कीमत 7,499 रुपए है।




श्याओमी रेडमी नोट 4 जी
इसकी बड़ी स्क्रीन और ज्यादा बैटरी लाइफ इसे दूसरों से अलग बनाती है। इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, 13 मेगापिक्सल का रेयर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3100 एमएएच बैटरी है। इसकी कीमत 9999 रुपए है।




यू यूरेका
माइक्रोमैक्स कंपनी के नए ब्रांड यू के पहले फोन यूरेका में सायनोजेन ओएस है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 सीरीज का 1.5 गीगा हट्र्ज ओक़टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें रेयर कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल हैं। इसकी कीमत लगभग 8999 रुपए है।

लूमिया 638
माइक्रोसॉफ्ट ने इसे सस्ते 4 जी विंडोज फोन के रूप में पेश किया है। इसमें 4.5 इंच क्लीयर ब्लैक डिस्प्ले है। इसमें 1 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल रेयर कैमरा है, पर फ्रंट कैमरा नहीं है। इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसकी कीमत 7999 रुपए है।



0 comments:
Post a Comment