Monday, March 14, 2016

How to Share Wifi Internet To our Computer_WoW Help Hindi me


अगर आपके पड़ोस में कीसी का वाई-फाई है और आपको उसका पासवर्ड मालूम है जिससे आप अपने मोबाइल फोन में इन्टरनेट उपयोग करते है लेकिन आप अपने कम्यूटर में नहीं कर पाते, क्योंकि आपके के कम्प्यूटर में वाई-फाई एडाप्टर नहीं होता है अगर आप बाजार से एडाप्टर खरीदे है तो आप उपयोग कर सकते है लेकिन जिसके पास एडाप्टर नहीं वो तो कम्प्यूटर में इन्टरनेट उपयोग नहीं कर सकते है। इसका एक अच्छा सा उपाय है कि आप अपने मोबाईल फोन से वाई-फाई डाटा अपने कम्प्यूटर में शैर करें बस आपको जरूरत है तो बस एक यूएसबी केबल की।

कैसे वाई-फाई डेटा को कम्प्यूटर में शैर करे -

01. सबसे पहले अपना मोबाइल वाई-फाई से कनेक्ट कर लें।


02. उसके बाद यूएसबी केवल अपने मोबाइल में से अपने कम्प्यूटर में कनेक्ट कर लें।


03. अब सेंटिग में जाकर Tethering and Portable Hotspot में जाकर USB Tethering को चालू कर दें।


कुछ समय इंतजार करें, फिर आपका इंटरनेट चालू हो जायेगा।
अगर आप अपना मोबाइल डाटा उपयोग करना चाहते हो तो यही प्रक्रिया से आप अपने कम्यूटर पर इन्टरनेट चला सकते हो।
Portable Hotspot इसमें आप अपना वाई-फाई नेटवर्क बना सकते है और अपने दोस्तो में वाई-फाई शैर कर सकते। या ब्लूटूथ का भी उपयोग कर इन्टरनेट शैर कर सकते है।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.