कई बार रेलवे का टिकट कन्फर्म नहीं होने
के बावजूद वेटिंग लिस्ट में यह सोचकर बुक कर लिया जाता है ऐन वक्त पर कुछ
टिकट कैंसल हो सकते हैं और आपका टिकट कन्फर्म हो सकता है। कुछ ट्रेनों में
पिछले रिकॉर्ड के आधार पर अनुभवी व्यक्ति यह बता सकते हैं कि कितनी वेटिंग
क्लीयर होने की संभावना है। ऐसे में आप यात्रा को अनुमान के हिसाब से
प्लान करते हैं और टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में असुविधा का सामना
करना
पड़ता है। अब ऐसी वेबसाइट्स भी अवेलेबल हैं, जो आपके वेटिंग टिकट के आधार
पर यह बता सकती हैं कि उसके कन्फर्म होने की कितने प्रतिशत संभावना है। ये
वेबसाइट्स खास एलगोरिथ्म पर काम करती हैं, जो पिछले रिकॉर्ड के आधार पर
गणना कर बताता है कि टिकट कन्फर्म होगा या नहीं।
टिकट कन्फर्म होने की संभावना का यूं लगाएं पता
इसके लिए सबसे पहले आप यह
वेब पेज ओपन करें http://confirmtkt.com/
जैसे ही आप लैंडिंग पेज पर आएंगे, तो यहां आपको ट्रेन सर्च और पीएनआर सर्च का ऑप्शन मिलेगा।
आप जैसे ही अपना पीएनआर नंबर संबंधित सर्च बॉक्स में डालेंगे, तो आपको टिकट के कन्फर्म होने की
जैसे ही आप लैंडिंग पेज पर आएंगे, तो यहां आपको ट्रेन सर्च और पीएनआर सर्च का ऑप्शन मिलेगा।
आप जैसे ही अपना पीएनआर नंबर संबंधित सर्च बॉक्स में डालेंगे, तो आपको टिकट के कन्फर्म होने की
संभावना की जानकारी मिल जाएगी।
इसके अलावा आप यहां ट्रेन को सर्च कर टिकट की स्थिति का पता कर सकते हैं। इसके बाद ट्रेन कन्फर्मेशन
इसके अलावा आप यहां ट्रेन को सर्च कर टिकट की स्थिति का पता कर सकते हैं। इसके बाद ट्रेन कन्फर्मेशन
चांसेस के प्रिडिक्शन के आधार पर अपने टिकट को बुक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment