नमस्कार दोस्तो आज मैं एक फ्री एप्लीकेशन के बारे बता रहा हूं जिसके मदद से आपको अपना मोबाइल फोन बार-बार लॉक करना नहीं पडे़गा।
आप अपने मोबाइल को बार-बार लॉक अनलॉक करके परेशान हो गये होगें, कभी तो ऐसा
भी हुआ होगा कि आपने अपने मोबाइल को बिना लॉक किये अपने जेब में रख दिये
होगें। जिससे आपको कुछ जानकारी मिल हि गया होगा जैसे - किसी को कॉल चला गया
होगा, या आपके मोबाईल में कोई फक्शंन ऑन हो गया होगा। जिससे आपकी बैटरी
बहुत जल्द खत्म हो जाती है और कॉल का पैसा भी चला जाता है। तो इस परेशानी
से छुटकारा पाने के लिए ग्रेविटी स्क्रीन का उपयोग कर सकते है यह एप्लीकेश
गुगल प्ले स्टोर में उपलब्ध जिसे डाउनलोड कर आप बार-बार लॉक करने से
छुटकारा पा सकते है। क्योंकि जब आप बिना लॉक किये जेब में डालोगें तो ये
स्वंय स्क्रीन को ऑफ कर देगा जिससे आपका मोबइल में कोई गडबड़ी नहीं होगा। ये
एप्लीकेशन आप जब टेबल मे रखोगें तो उसकी कौन सा एंगल में है और जेब में
कौन सा एंगल में अगर आप हाथ में पकड़े हो तो कौन सा एंगल में उसके अनुसार
से ये एप्लीकेशन स्क्रीन को ऑफ कर देता है।
इसके फिचर्स
01. पोकेट सेन्सर02. टेबल सेन्सर
03. टर्न स्क्रीन ऑन बाई मोशन
04. किप स्क्रीन ऑन बाई मोशन
05. स्मार्ट लॉक सपोर्ट
अगर आप इस एप्लीकेशन को खरीदना चाहते है तो इसके और फिचर्स आपको मिल जायेगा।
0 comments:
Post a Comment