Monday, March 14, 2016

Online Paisa Kamane ke 5 Kargar Tarike _ Earn Money

आपने मेरा पिछला पोस्ट देखा जिसमें आप ने जाना कि ऐडसेन्स के बिना भी कैसे पैसा कमाये अगर आप वह पोस्ट नहीं देखें तो आप इस लिंक से बिना ऐडसेन्स के पैसा कैसे कमाये देख सकते है। 
Online Paisa Kamane ke 5 Kargar Tarike _ Earn Money
Demo Picture

अब आप भी जानना चाहोगें कि आनलाईन पैसा कैसे कमायें। 

ज्यादातर आनलाईन पैसा कमाने के लिए रिफरल प्रोग्राम से गुजरना पढ़ता या मेम्बरशीप के लिए आपको कुछ पैसा देना पड़ता है। लेकिन आज में आपको पैसा कमाने का बहुत हि सरल तरीका बताता हूं। इसमें आपकों किसी के इशारों में काम करना नहीं पड़ेंगा। आप स्वयं तय करें कि करना क्या है। आगे बताये गये काम आप कर सकते है तो आप घर बैठे पैसा कमा सकते है।
01.  अगर आप लेखन का हुनर रखते हे तो कई साइट है जो पैसा देकर आनलाईन पुस्तक लिखवाने से लेकर रोयल्टी से कमाये करने का अवसर देता है। अगर आपका पुस्तक के बिक्री का 70 प्रतिशत रोयल्टी मिलता है। अगर आप अपना लिखा पुस्तक पब्लिश करवाना चाहते है। तो मैं आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बता रहों है। आप यहां से पैसा कमा सकते है।
02. ब्लॉगिंग से पैसा कमायें - अभी देखा गया है कि 2012-2015 ब्लॉगर में वेबसाइट बनने कि होड़ लगी है। आज ब्लोगर में हर एक मिनट में 1 ब्लॉग बन रहा है। ज्यादा ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने वाले भारतीय है। क्योंकि ब्लॉग से पैसा कमाना बहुत हि आसान है। अगर आपके ब्लॉग है और अच्छे विजिटर या अच्छे पोस्ट है तो आप ऐडसेन्स के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर ऐडसेन्स का अप्रोवल नहीं मिलता तो आप मेरा पिछला पोस्ट जरूर पढ़े।
03. यूटुयूब से पैसा कमाये - यूटूयूब पार्टनर में शामिल होने के लिए आपके पास यूटुयूब में अकाउन्ट होना चाहिए और सबसे जरूरी चीज आपको अकाउन्ट हि काफी नही आपके अकाउन्ट में क्वालिटी कन्टेट होना चाहिए न किसी का विडियो कॉपी किया गया हो। आप यूटुयूब पार्टनर के लिए अप्लाई कर सकते है और आप अपने विडियों में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
04. http://www.shutterstock.com/ से आप अपना खीचे हुए फोटो को इस बेवसाइट में बेच सकते है। अगर आपको फोटो कोई खरीदता है। तो आपको 15 से 85 प्रतिशत तक का रोयल्टी मिल जाती है। वेबसाइट के पोलिसी के अनुसार आपको भुगतान किया जाता है।
Demo Picture
05.  ninja head आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो और आपके वेबसाइट महीने में 5-6 हजार विजीटर है तो आप पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने बेवसाइट में डाले गये पोस्ट में अगर आप किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक या कोई चींज डाउनलोड करने के लिए देते हो तो आप उस रिफरल लिंक में आप ऐड डाल सकते है जी हॉ देस्तो जैसे हि कोई उस लिंक में क्लिंक करेंगा तो आपको उस क्लिक का पैसा मिल जायेगा वह वेबसाइट है https://shorte.st/ जिसे उपयोग करना बहुत हि आसान है।
Demo Picture
 

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.