जैसे कि आप जानते ही हो ब्लोगर एक सबसे बढिया प्लेटफार्म है वेबसाईट बनाने के लिए ।
और हम जब ब्लोग बनाते है तो उसमें ब्लोगर का टेम्पलेट रहता है उसमें बहुत से चीजे होती है जिसकी हमें जरूरत नही होती है और उनकों हटाके हम अपने ब्लोग को बिलकूल बेवसाइट की तरह बाना सकते है। जैसे नवबार जो ब्लोग में उपर रहता है, उसमें हमारे ब्लोग में कोई जरूरत नहीं है।
ब्लोगर.कोम में लागिन करके अपने ब्लोग के डेषबोर्ड में जाओं।
लेआउट में जाओ फिर नीचे जो एट्रीबुसन नाम से वीडगेट्स है उसकी एडीट बटन पर क्लीक करे।
अब एक पाॅप-अप विन्डो खुलेगी, पर यहा पर एक दिक्कत है आप देखगें जैसे दुसरे विडगेट्स Remove Button में रहता है वैसे इसकी कोइ Remove कि बटन नही है, मतलब ये वीडगेट्स लाॅक है।
वीडगेट्स को अनलाॅक करने के लिए टेम्पलेट्स पर जाओ फिर एडीट एचटीएमएल की बटन पर क्लीक करें, अब आपके सामने आपके ब्लोग का टेम्पलेट्स एडीटर में खुल जायेगा.
एट्रीबुसन1 पर क्लीक करते ही एट्रीबुसन का कोड आपके सामने आ जायेगा.
कोड एैसा होगा जो मैने हाइलाईट किया है, उसमें आप देखोगे कि Locked='true' है उसकी जगह False लिखे दें।

False करने के बाद से सेव टेम्पलेट्स कि बटन पर क्लीक करें।
अब आपके लेआउट में जाकर एट्रीबुसन के विडगेट्स की एडीट लींक पर क्लीक करें।
अब आपके सामने एक पाॅप-अप विन्डो खुलेगा उसमें आप देखेंगे कि आप Remove कि बटन आ चुकी है।
अब Remove कि बटन पर क्लीक करें, लिजिए ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ आपके ब्लोग से अब जा चुका है।.
ब्लोग से छुपाने के लिए सिम्पल सा एक लाईन CSS code है उसको अपने टेम्पलेट्स में डालना है।
CSS Code को कैसे डोले ये जानने के लिए मुझे स्टेप बाई स्टेप फालोउ करें -
ब्लोगर के डैशबोर्ड में जाने के बाद टेम्पलेट के जगह में जाओं।
Template पर जाने के बाद Customise कि बटन पर क्लीक करों।
अब ब्लोगर Tempte Designer का पेज खुलेगा।
01. Advanced पर क्लीक करों.
02. अब उसके आगे वाले जगह में scroll down करके । Add CSS पर क्लीक करों.
03. अब जो Add custom CSS का बोक्स आयेगा उसमें ये CSS कोड डालो #Attribution1{display:none;}
04. Apply to Blog की पर क्लीक करों
कोड अप्लाई करने के बाद आप देखगें की Powred by blogger आपके ब्लोग से जा चुका है।
और हम जब ब्लोग बनाते है तो उसमें ब्लोगर का टेम्पलेट रहता है उसमें बहुत से चीजे होती है जिसकी हमें जरूरत नही होती है और उनकों हटाके हम अपने ब्लोग को बिलकूल बेवसाइट की तरह बाना सकते है। जैसे नवबार जो ब्लोग में उपर रहता है, उसमें हमारे ब्लोग में कोई जरूरत नहीं है।
पावर्ड बाई ब्लोगर क्या है?
पावर्ड बाई ब्लोगर हमारे ब्लोग में नीचे लिखा होता है, इसका मतलब है हमारा जो ब्लाग है उसे हम ब्लागर.काम में बनाया है। इसमें अगर आप चाहे तो अपने ब्लाग का नाम आगे डाल सकते है जो आपके लिए कापी राईट का काम करेगा।
जैसे कि मैने पीछे के पोस्ट में बताया है
कि आप कैसे अपने दोस्तो को वेबसाईट बना कर प्रभावित कर सकते हो। मैने आपको
ब्लोगर पर ब्लोग बनाने के बाद उसको वेबसाईट में बदलना सीखाया था। पर अगर
आप वेबसाइट में बदलने के बाद भी अगर किसी दोस्त को अपनी बेवसाइट दिखाओगे तो
ओ आपके ब्लोग में निचे ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ देख कर समज जायेगा कि ये ब्लोगर पर बनाया है और हमारा इम्प्रेसन नही जम पायेगा।
आप अगर कोई दुसरा टेम्पलेंट्स अपने ब्लोग में अपलोड करते हो एट्रीबुट सही नही लगता।
तो चलिए जानते है कि कैसे ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ को हटाये।
पावर्ड बाई ब्लोगर को कैसे हटाये?
अब आप ध्यान से मेरी स्टेप को फालोउ करो और सीखो कैसे हम इसको हटा सकते है, इसको दो तरिके है हटाने के।
01. वीडगेट्स डिलीट कर सकते है।
02. सीएसएस कोड की मदद से छुपा सकते है।
हम देानो तरिको से देखेगें।
टाईप - 1 पावर्ड बाई ब्लोगर विडगेट्स को डिलीट कैसे करें
स्टेप - 1
ब्लोगर.कोम में लागिन करके अपने ब्लोग के डेषबोर्ड में जाओं।
स्टेप - 2
लेआउट में जाओ फिर नीचे जो एट्रीबुसन नाम से वीडगेट्स है उसकी एडीट बटन पर क्लीक करे।

स्टेप - 3
अब एक पाॅप-अप विन्डो खुलेगी, पर यहा पर एक दिक्कत है आप देखगें जैसे दुसरे विडगेट्स Remove Button में रहता है वैसे इसकी कोइ Remove कि बटन नही है, मतलब ये वीडगेट्स लाॅक है।

स्टेप - 4
वीडगेट्स को अनलाॅक करने के लिए टेम्पलेट्स पर जाओ फिर एडीट एचटीएमएल की बटन पर क्लीक करें, अब आपके सामने आपके ब्लोग का टेम्पलेट्स एडीटर में खुल जायेगा.

जम्ब टू विडगेट्स पर क्लीक करे फिर एट्रीबुसन1 पर क्लीक करें।
स्टेप - 5
एट्रीबुसन1 पर क्लीक करते ही एट्रीबुसन का कोड आपके सामने आ जायेगा.
कोड एैसा होगा जो मैने हाइलाईट किया है, उसमें आप देखोगे कि Locked='true' है उसकी जगह False लिखे दें।

False करने के बाद से सेव टेम्पलेट्स कि बटन पर क्लीक करें।
स्टेप - 6
अब आपके लेआउट में जाकर एट्रीबुसन के विडगेट्स की एडीट लींक पर क्लीक करें।
स्टेप - 7
अब आपके सामने एक पाॅप-अप विन्डो खुलेगा उसमें आप देखेंगे कि आप Remove कि बटन आ चुकी है।
अब Remove कि बटन पर क्लीक करें, लिजिए ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ आपके ब्लोग से अब जा चुका है।.

टाईप - 2 ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ को ब्लोग से कैसे छुपाए.
ब्लोग से छुपाने के लिए सिम्पल सा एक लाईन CSS code है उसको अपने टेम्पलेट्स में डालना है।
CSS Code को कैसे डोले ये जानने के लिए मुझे स्टेप बाई स्टेप फालोउ करें -
स्टेप - 1
ब्लोगर के डैशबोर्ड में जाने के बाद टेम्पलेट के जगह में जाओं।
Template पर जाने के बाद Customise कि बटन पर क्लीक करों।

स्टेप - 2
अब ब्लोगर Tempte Designer का पेज खुलेगा।

01. Advanced पर क्लीक करों.
02. अब उसके आगे वाले जगह में scroll down करके । Add CSS पर क्लीक करों.
03. अब जो Add custom CSS का बोक्स आयेगा उसमें ये CSS कोड डालो #Attribution1{display:none;}
04. Apply to Blog की पर क्लीक करों
कोड अप्लाई करने के बाद आप देखगें की Powred by blogger आपके ब्लोग से जा चुका है।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा लगा बताना न भुले!
0 comments:
Post a Comment