Monday, March 14, 2016

Best Ok Google Feature Unlock Phone Just Voice

अगर आपके पास एंड्राॅयड लाॅलीपाप वाला स्मार्टफोन या टेबलेट है तो अब वह Ok Google कहते ही Unlock हो जाएगा। गूगन ने अपना Trusted Voice Smart Lock Feature लाॅलीपाॅप ओएस वाले गैजेट्स के लिए जारी कर दिया है। गुगल यह स्मार्ट लाॅक है जिसे काम में लेने के बाद आपको पैटर्न अथवा पासवर्ड वाला लाॅक लगाने की जरूरत नहीं।
Best Ok Google Feature Unlock Phone Just Voice
ऐसे करें इंस्टाॅल
एंड्राॅयड लाॅलीपास ओएस वाले गैजेट्स में गूगल का ट्रस्टेड वाॅयस लाॅक फोन की सेंटिग में दिया गया है। यहां से इसे आॅन करने के बाद यह फीचर काम करने लग जाएगा। इस लाॅक को लगाने के लिए यूजर को अपनी आवाज में आके गूगल बोलना होता है जिसें यह लाॅक पहचान अपने पास सेव कर लेता है। इसके बाद फोन को अनलाॅक करने के लिए यूजर को यही सन्टेंस दोहराना होता है।
इसके फायदे तो नुकसान भी है -
हालाकि गूगल का यह लाॅक फीचर, काफी आकर्षक और सुविधाजनक है लेकिन इसमें कुछ खामियां भी हेै जिन्हे गूगल ने खुद बताया है। यह फीचर यूजर की वाॅयस को पहचानकर काम करता है। यही इसकी सबसे बड़ी कमी है। क्योंकि कोई दूसरा व्यक्ति जिसकी आवाज से मिलती-जुलती है वह फोन को अनलाॅक कर सकता है। इसकेे अलावा कोई व्यक्ति यूजर की आवाज को रिकाॅर्ड करके भी फोन का सुनाकर अनलाॅक कर सकता है।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.