Monday, March 14, 2016

लेबल वाले पोस्ट को इमेज के साथ होम पेज में कैसे दिखाए - Show Label Posts in Homepag

लेबल वाले पोस्ट को इमेज के साथ होम पेज में कैसे दिखाए आज का पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनके ब्लोग एवं वेबसाइट है क्योंकि कि मैं बता रहा हूं कि आप अपने ब्लोग के होम पेज में पर्टिकुलर लेवल के पोस्ट को कैसे दिखाये वो भी उस पोस्ट के इमेज के साथ जिससे आपका ब्लाग एवं वेबसाइट देखने में अच्छा दिखे जिससे आप के विजीटर को आपके ब्लोग के पोस्ट दिखाई दें जिससे आप के ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट ज्यादा देखें। इस प्रोग्राम से आप आप अपने ब्लॉग के सारे लेवल का पोस्ट को होमपेज में डाल सकते है इसके लिए आपको एक तीन छोटा सा कोड अपने बेवसाइट में डालना होगा। आइये देखते है कि पर्टिकुलर लेवल के पोस्ट को होमपेज में कैसे दिखाये वो भी उस पोस्ट के इमेज के साथ।

नोट : दिये गये कोड में कोई परिवर्तन न करें अगर गलती से कोई कोड गलत हो जाए तो दोबारा कॉपी कर के डाले पहले वाले कोड को डिलीट कर दें।
सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाएं।

 डैशबोर्ड में जाने के बाद टेम्पलैंट में जाए उसके बाद आप एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करें।


जैसे आपके सामने ब्लाग का कोड खुले कन्ट्रैल एफ बटन कर  ]]></b:skin>    को खोजे।

जैसे ये कोड आपको मिले निचे दिया गया कोड उसके ]]></b:skin>  ठिक पहले पेस्ट कर दें।


अब कन्ट्रोल एफ करके <head> खोजे।


जैसे आपको ये कोड मिल जाये तो ठीक इसके बाद निचे दिया गया कोड को पेस्ट कर दें।



यहॉ तक आप काम लगभग खत्म हो जाता है इसके बाद एक छोटा सा कोड और डालना है ये कोड आप ब्लाग के लेआउट में जाकर ऐड-गेजट्स में एचटीएमल/जॉवास्क्रीप्ट को ओपन कर लें और उसमें निचे दिया गया कोड पेस्ट कर दें ।



इस कोड को आप बार-बार उपयोग कर सकते है आपके लेवल के अनुसार जिस-जिस लेवल को होमपेज में दिखाना है।
हो जायेगां आपका काम।
नोट : - इस कोड को स्लाइडर में उपयोग न करें। केवल पोस्ट फीड में करें।
ये पोस्ट आपका काम आया या नहीं जरूर बताऐ।


0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.