Monday, March 14, 2016

Mooshak/Mushak Kya Hai - Janiye Mooshak Ke Bare me www.mooshak.in

आज फेसबुक और ट्वििटर हमारे भारत में इतना मशहुर हो गया है लेकिन अब फेसबुक और ट्वििटर को टक्कर देने के लिए एक नया शोशल साईट आ गया है यह सोशल साईट भारत के कुछ लोगो ने मिलकर बनाया है यह सोशल साईट हिन्दी में है इसका नाम मूषक है, इस वेबसाइट में आपको हर चीज हिन्दी में मिलेगा है। भारत का मातृभाषा हिन्दी है तो अपने मातृभाषा सोशल साईट ज्वाइन करों। और मजा लो हिन्दी फिड का।
यह सोशल साईट ट्वििटर पर आधारित है लेकिन ट्वििटर में 140 शब्द उपयोग कर सकते है वहीं इस सोशल साईट में 500 शब्द उपयोग कर सकते है। कम्प्यूटर अथवा स्मार्टफोन पर हिन्दी टाईप करना रोमन लिपि पर आधारित है। इस सोशल साईट को आप स्मार्टफोन पर उपयोग कर सकते क्योंकि मूषक का एंड्राइड एप्स गूगल प्लेस्टोर में उपलब्ध है इसके अलावा आप उसे कम्प्यूटर में भी खेाल सकते है। 
मूषक की साईट पर हिन्दी भाषी रोमन में टाइप करने से वहीं तत्काल हिन्दी शब्द का विकल्प आपको मिल जायेगा।

मूषक को ज्वाइन करने के पहले इन चिजो का रखे ध्यान

01. सबसे पहले तो आप मूषक के होम पेज में आपको पंजीकरण का आॅप्शन मिलेगा 
उसमें अपना डिटैल्स डालने के बाद आपको मोबाईल नम्बर कम्फर्म करना होता है
लेकिन अगला स्टेप आपको कूछ दिक्कत में डाल सकता है क्योकि इसमें कुछ नियम लागू है जैसे हि आप सबसे पहले वाले बाॅक्स में आपका नाम डालोगे तो वह @ के बाद आपका नाम आता है आपको @ डालने की जरुरत नहीं है वह अपने आप डल जायेगा यह आपका यूजर आईडी होता जिसे एक बार बना लेने के बाद उसे चैंज नहीं कर सकते है। और ध्यान रखे कि पहला बाॅक्स में स्पेस बटन का उपयोग न करें।
उसके बाद दूसरे नम्बर के बाॅक्स में अपना पूरा नाम डाले यह नाम आपके प्रोफाईल नेम दिखाया देगा और जो पहले बाॅक्स में डाले हो आपके नाम के नीचे दिखाई देगा।
उसके बाद अगला आप्शन में आप अपना प्रोफाईल पिक्चर डालना है अगर आप सोचते हो कि प्रोफाइल पिक्चर बाद में डाल लूगा तो आप अगले स्टेप में नहीं जा सकते इसलिए उसी समय प्रोफाईल पिक्चर डाल दे।
और अगले स्टेप में आप आपने बारे में कुछ लिखिए और संचित बटन में क्लिक कर दीजिए।
बनजायेगा आपका मूषक अकाउंट।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.