Monday, March 14, 2016

सर्च इंजन में अपना फाटो सर्च कैसे करें? How to find my Images on search Engine

Seo
नमस्ते दोस्तो आज हम बात करेगें कि जो आप फोटो अपने बेवसाइट में अपलोड करते है उसे सर्च इंजन पर कैसे लाए ताकि सर्च करते ही आपका फोटो पहले आए तो कुछ आसान से ट्रीक से इसके सीओ फ्रैन्डली बना सकते है।
सर्च इंजन फोटो को पहचान नहीं पाता और आपका फोटो सर्च करने पर दिखाई नहीं देता। इसलिए आप जब भी फोटो अपलोड करें तो उस फोटो को उसका नाम दे, ताकि सर्च इंजन उस नाम से पहचान सकें। आप देखेगें कि जब कोई फोटो लिया जाता है तो कुछ इस (0002000.2) प्रकार नाम होते है उसे रिनेम करके उसका नाम दे फिर अपलोड करें जिससे सर्च इंजन को फोटो ढुढ़ने में आसानी होगी और आपका फोटो सर्च करने पर आ जायेगा। 
क्योंकि जब आप कोई पोस्ट करते है तो उस पोस्ट को अगर कोई शैर करता है तो उस फोटो का एक थम्बांईल बनता है जिससे आपके विजटर बढ़ाने में सहायता करता है मेरा मानना है कि आप पोस्ट करने के पहले एक अच्छा फोटो पोस्ट संम्बन्धित जरूर डाले। और उसका नाम देना न भूले।
सबसे पहले तो आप अपना वेबसाइट गूगल बेव-मास्टर पर डाल दे ताकि आपका वेबसाइट सर्च में आ सके।

और सबसे बड़ी बात आपने अपना फोटो अपलोड कर दिया और उसका नाम दे दिया . 
बस आपको थेड़ा सा इसमें और काम करना है -
जैसे कि मैने उपर बताया कि सर्च इंजन फोटो को पहचान नहीं पाता तो इसके बारे में थेड़ी जानकारी देने के लिए । ALT Tags का उपयोग कर सकते है इसे कैसे उपयोग करें?
अगर आपका वेबसाइट ब्लोगर में है तो -
सबसे पहले तो आप अपना फोटो अपलोड करें।



उसके बाद फोटो पर क्लीक करें जैसे हि क्लिक करेंगें आपको फोटो के नीचे कुछ टैस्ट दिखाई देगा। उसमें से Properties का उपयोग करें जैसे आप क्लिक करेंगें तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगा -

01. Title Text
02. Alt Text

टैस्ट टाईटल में फोटो का नाम दे। और Alt text में फोटो के बारे में जानकारी दें।

कैप्शन
जैसे फोटो में क्लिक करेंगें तो आपको नीचे कैप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें फोटो नाम दें। 

इतनी प्रोसेस करने के बाद आपका फोटो सर्च इंजन में सर्च करने से तैयार है ।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.