Question
हैलो सर मैं एक अच्छा सा स्मार्टफोन लेना चाहता हूं, कौन सा कम्पनी का लेना अच्छा रहेगा। और थोड़ा सस्ता में अच्छा होना चाहिए। और 4जी नेटवर्क सपोर्ट भी करना चाहिए। जिसमें मैं अपना एचडी विडीयो भी देख सकूं।
हैलो सर मैं एक अच्छा सा स्मार्टफोन लेना चाहता हूं, कौन सा कम्पनी का लेना अच्छा रहेगा। और थोड़ा सस्ता में अच्छा होना चाहिए। और 4जी नेटवर्क सपोर्ट भी करना चाहिए। जिसमें मैं अपना एचडी विडीयो भी देख सकूं।
Answer
हाल ही में ‘माइक्रोमैक्स’ कंपनी ने अपनी कैनवस सीरीज का नया स्मार्टफोन
कैनवस पेस 4जी मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को अपनी वेबसाइट पर
भी लिस्ट किया है और यह 6, 821 रूपए में अवेलेबल है। बात जहां तक इसके
स्पेसिफिकेशंस की है तो इसमें 1.1 गीगाहट्र्स क्वाड कोर क्वाॅलकाॅम
स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगा है जिसके साथ इसमें 1जीबी रैम दी गई हैं। इसमें 5
इंच टच स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 480X854 पिक्सल है। यह फोन
एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की बात करें
तो इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 8 जीबी की इनबिल्ट
स्टोरेज दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात
करें तो ब्लूटूथ, वाई-फाई के साथ-साथ इस स्मार्टफोन में 150एमबीपीऐस की
डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इसमें 2500एमएएच की दमदार बैट्री लगी है। कंपनी का
दावा है कि इसकी बैंट्री 9 घंटे तक टाॅक टाइम और 375 घंटे स्टैंडबाय टाइम
देगी। यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में अवेलेबल है।
Specifacation
Display 5-inch HD
Resolution 854x480 pixels
Rear Camera 5 MP
Front Camera
2 MP
OS Android
5.0 Lollopop
Processor 1.1 GHz, quad-core Qualcomm Snapdragon
Ram 1GB
Battery 2500mAh
Built-in
Storage 8GB (Expandable, 32GB)

0 comments:
Post a Comment