Monday, March 14, 2016

DSLR Camera High Quality Footage

Question : 
मैं आपसे ‘डीऐसएलआर’ कैमरों के बारे में कुछ जरूरी बातें जानना चाहता हूं। मैं ऐसा ही कैमरा लेने की सोच रहा हूं। मुझे एक ‘डीऐसएलआर’ लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? मैं आपको बता दूं कि यह मेरा पहला कैमरा होगा

Answer : 
बात जब हाई-क्वालिटी फोटोज की होती है तो डिजिटल सिंगल-लेंस रिफ्लैक्स (डीऐसएलआर से बेहतर आॅप्शन और कोई नजर नहीं आता है।) इंटरचेंजेबल लेंस आॅप्श्न मौजूद होने के चलते भी ये खास रहते है। इनसे क्लिक की गई पिक्चर्स की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है। लेंस और सेटिंग्स चेंज कर सकते की एबिलिटी के चलते ये आपको क्रिएटिव पिक्चर्स क्लिक करने का आॅप्शन देते है। बड़े सेंसर्स आपको कम रोशनी में भी अच्छी फोटोज देते हैं। हालांकि, ये बाकी सभी डिवाइसेस से महंगे होते है। इनके बेहतर इस्तेमाल के लिए आपको लेंस भी खरीदने पड़ सकते हैं। ये थोड़े हेवी होते है जिसके चलते इन्हें साथ में कैरी करना आसान नहीं होता है। इन्हें अच्छी तरह आॅपरेट करना ‘बिगनर्स’ के लिए मुश्किल हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.