आप कोई पोस्ट लिखते वक्त या पेज बनाते वक्त कई ऐसे लिंक बन जाते है इसका कारण है जब आप कोई पोस्ट लिखते हो तो वो सबसे पहले ड्राफ्ट में सेव हो जाता है फिर उसके बाद पब्लिश होता है लेकिन जब आप पोस्ट लिखते है तब उस पोस्ट का यूआरएल जनरेट हो जाता है फिर जब आप अपने पोस्ट का टाईटल लिखते हो तब उसका यूआरएल बदल जाता है मेरा कहने का मतलब है कि जो पहले यूआरएल बना था वह कहीं सेव रहता है जो कभी कभार सर्च में आ जाता है जिससे वो 404 में जनरेट हो जाता है अगर आप इस प्रब्लाम से निपटना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने पोस्ट का टाईटल दें फिर पोस्ट लिखें इससे होगा क्या कि आपका यूआरएल नहीं बदलेंगा।
पहले वाले पोस्ट का 404 पेज तो होगा उसे कैसे ठिक करें इसके लिए आप अपने ब्लाॅग के जितने 404 पेज है उसे ढूढ़ लें। 404 पेज को ढूढ़ने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है जिनके मदद से आप अपना 404 पेज ढूढ़ सकते है।
कैसे 404 पेज को रिडारेक्ट करें
blogger.com > Setting > Search Preferences > Error and Re-directions में जाकर में जाकर आप इसे ठीक कर सकते है।01. Error and Re-directions में आपको दो आॅप्शन दिखाई देंगा
1. Custom Page No Found
2. Custom Redirects
03. जैसे आप Edit पर क्लिक करगें तो आपको आपके सामने दो आप्शन दिखाई देगा।
और दूसरे नम्बर के खाली बाॅक्स में किस पेज को दिखाना चाहते है उसका यूआरएल डाले।
नीचे कुछ यूआरएल दिखाया गया जिसमें कलर किया गया है, उतना हि भाग उस खाली स्थान में डाले।
404 Error Page
http://www.tipsbymukesh.in/abcdefgjjdoldsjhfa.html
To
http://www.tipsbymukesh.in/2015/10/kya-apka-blog-search-me-aata-hai-ager.html
यूआरएल डालने के बाद Permanent को चैक कर सेव कर दें। आपका 404 पेज ठीक हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment