Monday, March 14, 2016

Email se Blogger Post Kijiye Free me -How to Blogger Posting using Email

क्या आप अपने ईमेल से ब्लाॅगर में पोस्ट पब्लिश करना चाहते है, जिससे आपको ब्लाॅगर ओपन करना न पड़े तो। यह मुमकिन है जी हां दोस्तो बस आपको अपने ईमेल से पोस्ट को सेड करना है और आपका मैल पोस्ट ब्लाॅगर में पब्लिश हो जायेगा। जिससे आपको अपना ब्लाॅग ओपन नहीं करना पड़ेगा जिससे आप का टाईम भी बच जायेगा तो इस सेवा का लाभ जरूर उठायें। ये सेवा बिलकुल फ्री है।
इसमें एक फिचर है लेकिन आप इस फिचर को भारत में उपयोग नहीं कर सकते है यह फिचर एसएमएस द्वारा पोस्ट करना लेकिन आप ईमेल द्वारा ब्लाॅग में पोस्ट कर सकते है। और इसमें एक आॅप्शन और अगर आप चाहे तो एमएमएस द्वारा पोस्ट कर सकते है।
ब्लाॅगर में कैसे ईमेल द्वारा पोस्ट करें -
01. Blogger.com > Setting > Mobile and Email > Email सेक्शन को ओपन कर लें।
02. आप देखगें कि जिस ईमेल पते से आप ब्लाॅगर संचालित करते है वह वहां पर उसके ठीक आगे आपको एक खाली शब्द बाॅक्स मिलेंगा जैसा कि पिक्चर में दिखाया गया है वहां पर आप अपना सिकरेट कोड बना लें यह सिकरेट कोड आप किसी को न बतायें वरना कोई भी आपको इस ईमेल पते से कुछ भी पोस्ट कर सकता है।
03. इतना करने के बाद आपको निचे तीन आॅप्शन दिखाई देगें जिसमें आपको पूछा जायेगा कि जैसे हि मेल करे वैसे हि तुरन्त पोस्ट पब्लिश हो जाये। तथा दूसरा आप्शन कि आप पोस्ट मेल करने के बाद वह पोस्ट ड्राफ्ट में सेव हो जाये जिसे आप भविष्य में पब्लिश कर सकते है। और आपको तिसरा आॅप्शन मिलेगा जिसमें आप इस सेवा को बंद कर सकते है।
04. अब आप अपने ईमेल पते में डाला गया सिकरेट कोड को मिला कर एक ईमेल एड्रेस बन जायेगा। अब जो ईमेल पता बना है उस पते पर अपना पोस्ट सेड कर दें आपका पोस्ट पब्लिश हो जायेगा।
और आप अपने पोस्ट में पिक्चर भी Attach कर अपने पोस्ट के साथ Send कर सकते है।
आप अपना ईमेल पते के बाद डाॅट (.) के साथ अपना सिकरेट कोड @Blogger.com  को बना लें और  सेन्ड कर दें।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.