Monday, March 14, 2016

Search Optimization Your Blog and use Seo Friendly Tools _ Not Show my Blogger on search

क्या आपका ब्लोग सर्च इंजन में आता है -

ज्यादातर लोगों को यही शिकायत रहती है कि उनका ब्लोग सर्च में इंजन में सर्च नहीं होता है, जिसके कारण कई लोग ब्लाॅगिंग करना हि छोड़ देते है इसका कई कारण हो सकता है कि आपका ब्लाॅग सर्च इंजन में सर्च नहीं आता है लेकिन आज मै बताने जा रहा हूं कि आपका ब्लाॅग सर्च इंजन के सर्च में ब्लाॅग सबसे पहले स्थान में आये तो इसके लिए कुछ टिप्स कहों या सेंटिग कहों जिसे अपना कर आप अपने ब्लोग को पहले स्थान में सर्च में आ जायेगा। आप देखगें तो ज्यादातर ब्लाॅग के एक जैसे नाम होते है जिसके कारण आपका ब्लाॅग सर्च इंजन में सर्च नहीं हो पाता इसके लिए आप अपना ब्लाॅग नाम सबसे अलग रखें जो असानी से सर्च करने में मिल जाये। और दूसरी चीज ब्लाॅग का नाम का हि रोल नहीं है अपितु ज्यादातर विजिटर आपके पोस्ट के टाइटल से आते है क्योंकि बहुत सारे लोग आपके ब्लाॅग के बारे में नहीं जानते है, इसलिए वो आपके ब्लाॅग में विजिट नहीं करते अगर आप अपने ब्लाग के पोस्ट के टाईटल अच्छा देते है तो कोई विजिटर सर्च करता है तो आपके ब्लाॅग का कन्टेट सर्च में आता है, जिससे आपके ब्लाॅग का विजिटर की संख्या बढ़ जाती है। 
ऊपर बताये गयें चिजे होने के बाद भी आपका ब्लाॅग सर्च इंजन में नहीं आता तो आप अपने ब्लाॅग का सेंटिग जाॅच ले कि सब सही है या नहीं अगर आपको ब्लाॅग का सर्च सेंटिग करना नहीं आता तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर आप अपने ब्लाॅग कि सेंटिग्स कर सकते हों। इसके लिए कुछ स्टेप दिया जा रहा जिसे आप अपना कर अपने ब्लाॅग को सर्च इंजन में में सबसे पहले पा सकते है।

ब्लाॅगर में कैसे सर्च इंजन सेंटिग करें -

01. सबसे पहले तो आप अपना ब्लाॅगर में लाॅगिन कर लें।
02. जैसे हि आप ब्लाॅगर में लाॅगिन हो जाओगें तो आपको अपना ब्लॅाग दिखाई देंगा। अगर आप ब्लाॅगिंग करते हो तो आपको मालूम हो कि ब्लाॅगर का सेंटिग कहा पर होता है अगर नहीं मालूम तो नीचे आपको बताया जा रहा है।
03. जैसे हि आप सेंटिग में क्लिक करेगें तो आपको अपने ब्लाॅग का सारी डिटैल्स दिखाई देंगा आगर आप चाहे तो यहा से अपने ब्लोंग का नाम चैज कर सकते है या बदल सकते है, उसके बाद आपको दिखाई देगा कि आप ब्लाॅग का विवरण कि आपका ब्लाॅग आखिर किस चीज का है। 
04. ठीक इसके नीचे आपको Privacy कि सेंटिग मिलेगा जिसमें Listed on Blogger. Visible to search engines. लिखा हुआ दिखाई देंगा ठीक इसके आगे आपको Edit बटन दिखाई देंगा उसमें क्लिंक कीजिए। जैसे हि क्लिक करेगें तो आपको दो आॅप्शन दिखाई देंग।


01. Add your blog to our listings? Yes or No
Add your blog to our listings?

A Listed blog may be linked to from Blogger.com, such as the Blogger home page and Next Blog. If you select "No" your blog will not appear in these places, but it will still be available on the Internet. This blog will still be displayed on your profile unless you hide it. Edit displayed blogs. 
Note: Due to caching, changes to this setting may be slightly delayed.
02. Let search engines find your blog? Yes or No
Let search engines find your blog? 
If you select "Yes" we will include your blog in Google Blog Search and ping Weblogs.com. If you select "No", everyone can still view your blog but search engines will be instructed not to crawl it. If there are links to your blog from other websites, search engines may still suggest your blog in response to queries.

इसमें दोनों को Yes कर दीजिए, और SAVE कर दीजिए।
05. इसके बाद Search Preferences में जाकर Custom Robots.txt चैक करलें कि कहीं आपका Robots.txt Enable तो नहीं अगर Enable है तो उसे Disable कर दीजिए।


क्या आपको  Custom Robots.txt के बारे में मालूम नहीं है तो कमेंट के द्वारा बताये तो मैं इसके बारे में एक और पोस्ट लिख सकता हूं।
बस इतना सेंटिग करने के बाद आपका ब्लाॅग 100 प्रतिशत सर्च इंजन में पहले स्थान में आयेगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरूर बताये , पढ़ने वाले होते है तो लिखने में भी मजा आता है तो अपना उपस्थिती जरूर बताये।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.