आप सब लोग जानते है कि आपकी निजिकता कितना जरूरी लेकिन आज इंटरनेट और
एप्लीकेशन आपके नम्बर सें हि आपका नाम एवं आप कहा से हो बता देता है उन
एप्लीकेशन में से एक True Caller ये आपके नम्बर अपने सर्वर में सेव रखता
है जो कोई व्यक्ति True Caller इस्तमाल करता है तो उसके फोनबुक में जितना
मोबाईल नम्बर है उसे ये एप्लीकेशन अपने सर्वर में अपलोड कर देता है जिससे
हर व्यक्ति आपका नाम एवं कहाॅ से हो जान जाता है, लेकिन अभी इस एप्लीकेशन
ने एक सुविधा चालू क्या जिससे आप आसानी से अपने नम्बर को True Caller से
हटा सकते है जिससे आपके नाम को कोई नहीं जान सकता है। यह आपके सिक्यूरिटी
के लिए बहुत जरूरी है।
ये एप्लीकेशन तो लगभग लड़को के लिए ठीक लेकिन लड़कियों के लिए खतरा पैदा कर
सकता है क्योंकि ये एप्लीकेशन लोकेशन के अनुसार आप के आस-पास के फोन नम्बर
आपको दिखाता है कि क्या आप इसे जानते है तो लड़किया इस एप्लीकेशन का
इस्तेमाल न करें तो उनके लिए बहुत अच्छा होगा।
आइये जानते है कि ट्रू कॉलर से अपना नम्बर कैसे हटायें।
अगर एप्लीकेशन में आप का आकउंट है तो उसे पहले बंद करें। बंद करने के लिए नीचे प्रक्रिया दि गई है।
Android: Open the app > Press on the people icon in the upper left corner > Settings > About > Deactivate account.
-
iPhone: Open the app > Press on the cogwheel in the top right corner > About Truecaller > Scroll down > Deactivate Truecaller.
-
Windows Phone: Open the app and press on the ’3-dot menu’ at the bottom right corner > Settings > Help > Deactivate account.
या अगर आपका इस एप्लीकेशन में अकाउंट नहीं है तो उसके लिए निचे कुछ प्रक्रिया दी गई जिसे पूरा करें।
और Unlist में क्लिक कर दें जैसे आप Unlist में क्लिक करेंगें तो आपको एक
पाॅप-अप मैसेज आयेगा कि क्या आप आपना नम्बर Unlist करना चाहते है। तो आप
उसमें Yes का बटन दबा दें ।
आपका नम्बर 24 घंटे के अन्दर अनलिस्ट हो जायेगा। लीजिए इस सेवा का फायदा।
0 comments:
Post a Comment