अगर आप अपना ब्लोग को टेम्पलेट चैंन्ज करना चाहते हो जिससे आपका ब्लोग
आकर्षक दिखे तो आप Absolute Blogger Magazine Theme उपयोग में ला सकते हों ।
इसमें आपके मैनू बहुत हि स्पष्ट तरीके से दिया गया जिससे आपके विजिटर को
कोई भी लिंक असानी मिल जायेगी। मैनू ठीक नीचे आपको सर्कल में पिक्चर दिखाई
देगा जिसमें आप कोई भी लिंक लगा सकतो आप चाहे तो इसे मैनू के रूप में भी
इस्तेमाल कर सकते है। और इसका पिक्चर भी बदल सकते है जिससे आपका ब्लोग
आर्कषक बन जायेगा। उसके नीचे आपको अपना पोस्ट पेज मिलेगा जिसमें आपने पोस्ट
किया है वो दिखाई देगा इसका सेंटिग कर आप अपने अनुसार से कितना पोस्ट
दिखाना चाहते है ये तय कर सकते अब ठीक उसके बगल में आपको दाये साइड एक
स्लाइडर मिलेगा जिसमे आप अपने मनपसन्द गैजेट्स लगा सकते है। और नीचे आपको
काले कलर का फुटर मिलेगा। सफेद और काले का मिश्रण बहुत अच्छा दिखता है।
इसलिए इस टैम्पलेट में फुटर में काले कलर का उपयोग किया गया है। और इसका
हैडर और मैनूबार बहुत साफ-साफ दिखाई देगा। इस टैम्पलेट को सोरा टैम्पलेट ने
बनाया बनाया है सोरा टेम्पलेट ये आनलॉईन टेम्पलैट बेचता है और ये फ्री
टेम्पलेट भी बनाता है आप जाकर इसके वेबसाइट में देख सकते है।
ये थीम रेस्पॉन्सिव है इसे आप मोबाइल में भी अच्छे तरीके से देख सकते है
Read Also : अपना मन पसंद टैम्लेट को ब्लोगर में कैसे अपलोड करें _
0 comments:
Post a Comment