Monday, March 14, 2016

Enjoy Live Streaming on the go

स्मार्टफोन के थ्रू ‘लाइव-स्ट्रीमिंग’ करने का काॅन्सेप्ट बहुत तेजी से पाॅपुलर हो रहा है। हमारे फिल्म स्टार्स भी अपनी मूवीज प्रमोट करने में और फैन्स से लाइव कन्टैक्ट करने में इसका जमकर यूज कर रहे है। अगर आप भी अपने फ्रेंड्स या फाॅलोवर्स से ‘लाइव-स्ट्रीमिंग’ के जरिए इन्टैक्ट करना चाहते हैं तो यहां दी गई ऐप्स काफी का आ सकते है। साथ ही आपके अनुभव को और भी मजेदार बना सकती है।

FAME

इस ऐप के बारे में एक बात बहुत आसानी से कहीं जा सकती है कि इसकी हेल्प से आप बहुत जल्दी फेमस हो सकते हैं, बशर्ते आपमें कोई इंटरेस्टिंग टैलेन्ट हो। इस ऐप की हेल्प से आ अपना टैलेंट लाइव स्ट्रीम कर सकतेे हैं, जैसे डाॅसिंग, मिमिक्री पोएट्री वगैरह। इतना ही नहीं आप इसे आपना टाॅक शो बनाने के लिए भी युज कर सकते है। अगर आपको कैमरे के सामने आना पंसद नहीं है तो भी यहां पर आके लिए काफी कुछ मौजूद है। आप यहां अलग-अलग फील्ड में जुड़े लोगों की लाइव स्ट्रीम्स देख सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए लाइव चैट भी कर सकते है।

PERISCOPE

इस ऐप को ट्विटर ने तैयार किया है। कुछ वक्त पहले ही इंडिया में लाॅन्च हुई यह ऐप बहुत तेजी से पाॅपुलर हुई है। इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि शाहरूख खान और अजय देवगन जैसे फिल्म स्टार्स भी अपने फैन्स से कनेक्ट करने के लिए इस ऐप का यूज करते हैं। इस ऐप के जरिए आप दुनिया को किसी दूसरे की नजरों से देख पाएंगे। यह ऐप भी ट्विटर के फाॅलोवर कान्सेप्ट पर चलती है यानी यहां पर भी आपको अपनी पसंद के लोगो को फाॅलो करना होता है और जैसे ही वे लोग लाइव होते हैं, यह आपको नोटिफिकेशन दे देती है। जो लोग उस वक्त लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे होते हैं वे वहां अपने कमेंट्स और ‘हाट्र्स’ भेज सकते है। आप लाइव ब्राॅडकास्ट को ट्विटर पर अपने फाॅलोवर्स से शेयर भी कर सकते है।

MEERKAT

‘पेरीस्कोप’ ऐप के आने से पहले इस ऐप ने काफी लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट किया था। इस ऐप के जरिए आप अपने वीडियों ट्विटर पर अपने फाॅलोवर्स के लिए लाइव स्ट्रीमि कर सकते हैं। हालांकि यहां आपको ‘पेरीस्कोप’ की तरह रीप्ले फीचर नहीं मिलता है। पर यहां आपके फाॅलोवर्स को ‘रीट्वीट’ की तरह ‘रीस्ट्रीम; करने का आॅप्शन जरूर मिलता है जिसके चलते आपके ज्यादा फाॅलोवर्स न होने के बावजूद आपकी स्ट्रीमिंग ज्यादा से ज्यादा लेागों तक पहुंच सकती है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे यूज करना बहुत ही सिंपल है।

INSTALIVELY

अगर आप 3जी या 4जी की जगह 2जी कनेक्शन यूज करते है तो यह ऐप आपके काफी काम आ सकती है। हालांकि, यह एचडी स्ट्रीमिंग भी करती है पर यह पूरी तरह से आपके नेटवर्क कनेक्शन पर डिपेंड करेगा। आप इस ऐप के जरिये लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है और इसका लिंक ट्विटर, फेसबुक, ऐपएमऐप या ईमेल के जरिए शेयर कर सकते हैं। इस ऐप को यूज करने के लिए आपको ‘गूगल’ साइन-इन की जरूरत पड़ती है। कंपनी इसके साथ पेड ‘बी2बी’ सर्विस भी आॅफर करती है जिसके जरिए कोई बिजनेस या इवेंट मैनेजर अपने इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए विडियोग्राफर भी ‘हायर’ कर सकता है।

LIVESTEAM

अपने फोन पर लाइव इवेंट्स देखने के लिए और फोन से लाइव ब्राॅडकास्ट करने के लिए आप इस ऐप का यूज कर सकते हैं। आप यहां न्यूज, स्पोट्र्स, एंटरटेनमेंन्ट, सेलीब्रिटीज वगैरह की स्ट्रीमिंग भी एंज्वांय कर सकते है। यहां आप अपने फ्रेन्डस से चैट भी कर सकते है। इस ऐप का खासियत यह भी है कि एंड्राॅयड और आईओऐप के साथ-साथ आ इसे ‘गोप्रो’ कैमरोें के साथ भी यूज कर सकते है।

YOUTUBE GAMING

अगर आप गेंमिग के शौकीन हैं और अपनी जैसी पंसद रखने वाले लोगों के साथ कनेक्टेड रहना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए अच्छी च्वाॅइस साबित हो सकती है। लाइव स्ट्रीम्स के साथ-साथ चैट करना यहां मजा दोगुना कर देता है। आप यहां बाकी गेमर्स से चैट करते हुए 25 हजार से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग वीडियोज एंज्वाॅय कर सकते हैं। आप यहां कैटेगरी के मुताबिक गेम्स एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह ऐप सबसे बड़ी गेमिंग कम्यूनिटी की तरह है।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.