Thursday, March 10, 2016

Trick:- आपकी गैरमौजूदगी में आपका कंप्यूटर कब ऑफ हुआ कब ऑन जानिये।


      क्या आप जानना चाहते है कि आपके गैरमौजूदगी में आपका का कंप्यूटर अंतिम बार कब off हुआ और कब on हुआ तो इसके लिए मैं आपको एक तरीका बताता हूँ- सबसे पहले आप start बटन पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए,वहां टाइप करें regedit फिर ok करेंगे तो आपके सामने registry editor की विंडो खुलेगी इसमें आपको निचे दिए गए निर्देश के मुताबिक क्लिक करना है-

HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/MICROSOFT/WINDOWS NT/CURRENT VERSION/PREFETCHER
जब आप इसमें PREFETCHER पर क्लिक करेंगे तो दायीं तरफ आपको कुछ option नज़र आयेंगे इसमें ExitTime के सामने जो समय है वो कंप्यूटर off होने का है और जो StartTime के सामने है वो कंप्यूटर on कब हुआ उसका समय है.

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.