Thursday, March 10, 2016

अब बिना इंटरनेट के करें google Search


     अगर आपसे बिना इंटरनेट के गूगल सर्च करने को कहा जाएं तो आप क्‍या करेंगे। शायद ये सवाल पूछने वाले को ऊपर से नीचे तक घूरेंगे लेकिन दोस्‍तों बिना इंटरनेट के आप गूगल सर्च कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए। अगर आपको ध्‍यान हो तो जब भी हम ट्रैन की बुकिंग या फिर टिकट कंफर्मेशन के बारे में पता करना चाहते हैं तो इसके लिए फोन से एक एसएमएस करते हैं इसी तरह गूगल सर्च के लिए बस आपको अपने फोन से 09-77-33-00000 नंबर पर एक एसएमएस करना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आपको अपने शहर में बैंक और रेलवे स्‍टेशन के बारे में पता करना हैं तो मैसेज में जाकर जगह के नाम के साथ एटीएम सर्च लिखें, और 09-77-33-00000 नंबर पर सेंड कर दें मैसेज सेंड करने के बाद आपके मोबाइल में एटीएम की लोकेशन और मोबाइल में सर्च करने का लिंक दोनों आ जाएंगे। इसी तरह से आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.