Monday, March 14, 2016

Google Drive File Direct Download link kaise Banaye


अगर आप आनलाईन mp3 फाईल या कोई भी फाइल  को अपलोड करना चाहते है जिससे आपके यूजर आपके फाईल को आसानी से डाउनलोड कर सके। तो इसके बहुत सारे रास्ते है लेकिन आज मैं बताने जा रहा गुगल ड्राइब डारेक्ट लिंक यह आपके गूगल ड्राइब के फाईल को डारेक्ट लिंक बना देता है जिससे एक क्लिक में डाउनलोड स्टार्ट हो जाता है मगर आप सोंच रहे कि ऐसे कैसे अपने ब्लाॅग में डाले कि एक क्लिक में डाउनलोड हो जाए। इसके लिए नीचे कुछ स्टेप दिया गया जिसे आप ध्यान पूर्वक देख कर आप अपना अपलोड फाईल को डारेक्ट डाउनलोड लिंक बना सकते है।
  सबसे पहले तो आप गूगल ड्राइब में लाॅगिन कर लें।
 इसके बाद आप जिस फाईल को डाउनलोड करने के लिए डारेक्ट लिंक बनायगें उसे गूगल ड्राइब में अपलोड कर लें।
 अपलोड होने के बाद उस पार्टीकूलर फाईल का शैरिंग लिंक जनरेट करा लें। और ध्यान रहें यह शैरिंग लिंक पब्लिक के लिए होना चाहिए।

 अब दिया गया लिंक को काॅपी कर लें।

 इतना करने के बाद निचे दिया गया वेब पतें को ओपन कर लें.

 जैसे वेबपता ओपन हो जायेगा तो आपको पहला आॅप्शन Enter your sharing URL:  का एक बाॅक्स दिखाई देगा जिसमें काॅपी किया गया लिंक डाल दें।
 लिंक डालने के बाद Create Direct link में क्लिक कर दें। बस नीचे आपको अपने फाईल डाउनलोड करने के लिए डारेक्ट लिंक मिल जायेगा।


अब इसके बाद बात आती है कि इस लिंक को कैसे उपयोग करें। अगर आप ब्लोगर या वेबसाइट में उपयोग करना चाहते है तो उस लिक को काॅपी करलें।
और आप जिस फाईल को डाउनलोड के लिए देना चाहते है वहां कोई भी शब्द या इमेज को सिलेक्ट कर पिक्चर में दिखाये अनुसार लिंक पर क्लिक किजिए जैसे लिंक पर क्लिक करेगंे तो आपके सामने एक पाॅप अप विन्डों आ जायेगा।

उसके बाद काॅपी किया गया डारेक्ट लिंक को वेब पते में डाल दें और ओके कर दें और आपके पोस्ट को पब्लिश कर दें।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा जरूर बतायें।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.