Monday, March 14, 2016

अपना मन पसंद टैम्लेट को ब्लोगर में कैसे अपलोड करें _How To change Blogger Template_WOW Help Hindi me

अगर आप अपना ब्लोग को टेम्पलेट चैंन्ज करना चाहते हो जिससे आपका ब्लोग आकर्षक दिखे तो आप जानना बहुत जरूरी है कि ब्लोगर में टैम्पलेट कैसे अपलोड करते है बस आपके कुछ असान से स्टेप जिन्हे फालोउ करना है और आपका टैम्पलेट चैंज हो जायेगा।

अपना मन पसंद टैम्लेट को ब्लोगर में कैसे अपलोड करें -

स्टेप 1

सबसे पहले तो आप को टैम्पलेट को डाउनलोड कर लो।

स्टेप 2

फाईल डाउनलोड हो जाने के बाद उसे Unzip करलें।

स्टेप 3

फिर अपना ब्लोगर अकाउंट में लागिन करें।

स्टेप 4

आप अपने डैशबोर्ड में जहां पर आपको पोस्ट ऑप्शन दिखाई देंगा ठीक उसी के बगल में एक ड्रोम डाउन मैनू दिखाई देगा जिसमें से आप टैम्पलेट को ओपन कर लें।

स्टेप 5 

जैसे हि टेम्पलेट पेज ओपन होगा आप सबसे ऊपर जहां पर गैर आइकन है वहां ठीक उसी के बगल में Backup and Restore का ऑप्शन है वहां पर क्लिक करें।

स्टेप 6

आपके सामने एक पॉप-अप विन्डो ओपन होगा जिसमें आपको अपना टेम्पलेट को ओपन करना होगा, ओपन करने से पहले आप अपने ब्लोगर का डिजाइन का बैकअप ले ताकि अगर आपको ये टेम्पलेट पसंद नहीं आया तो फिर से उसी टेम्पलेट का उपयोग कर सकते है। इसके लिए ऊपर एक बटन दिखाई देगा जिसमें आप क्लिंक कर अपना टेम्पलेट बेकअप ले ले।

स्टेप 7 

जहां आपने डाउनलोड किया गया फाईल रखे हो उसे Choose file मे जाकर Template को ओपन कर लें। और अपलोड कर लें।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.