विवो V1 मैक्स स्मार्टफ़ोन के लिए 20
हज़ार रूपये की कीमत के सेगमेंट में मुकाबला कड़ा होने वाला है. इसका साउंड
आउटपुट अच्छा है और कुल मिलाकर इसकी परफॉरमेंस साधारण है. हमारी राय में तो
आपको इस स्मार्टफ़ोन के लेने के बारे में सोचने से पहले बाज़ार में मौजूद इस
रेंज के दूसरे स्मार्टफोंस पर एक नज़र डाल लेनी चाहिए.
खूबियां
खूबियां
- अच्छा साउंड आउटपुट
- शानदार बनावट
- बढ़िया यूआई
- खामियां
- व्युविंग एंगल्स ठीक नहीं है
- ज्यादा इस्तेमाल पर ने पर हीटिंग की समस्या होती है
आज के दौर में 20 हज़ार रूपये की कीमत के सेगमेंट में आपको एक अच्छा
स्मार्टफ़ोन मिल जाएगा, जो आपके सारे काम आसानी से कर देगा. 20 हज़ार रूपये
के सग्मेंट में आपको ऐसे स्मार्टफ़ोन मिल जाएगे जिमें अच्छा कैमरा होगा,
अच्छे फीचर्स होंगे, बैटरी लाइफ भी अच्छी होगी और यह कोई भी ऐप चला सकते
हैं. यहाँ हम विवो V1 मैक्स स्मार्टफ़ोन का रिव्यु कर रही हैं, क्या ये
स्मार्टफ़ोन इस सगमेंट में मौजूद दूसरे स्मार्टफोंस को टक्कर दे पाएगा.
डिज़ाइन और बनावट
यह स्मार्टफ़ोन अच्छी बनावट के साथ आता है. इसके एडजेस कर्वेड हैं और इस
स्मार्टफ़ोन को हाथ में आसानी से पकड़ा जा सकता है. इसमें सामने की तरफ
डिस्प्ले के नीचे तीन बटन्स दिए गए हैं और डिस्प्ले के ऊपर फ्रंट फेसिंग
कैमरा दिया गया है. फ़ोन में राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए
हैं, और लेफ्ट साइड में सिम कार्ड ट्रे. नीचे की ओर माइक्रो-USB पोर्ट और
उपर की ओर 3.5mm का हेडफ़ोन जैक मौजूद है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के बैक के बारे में बात करें तो पीछे की ओर वाइट और गन
मेटल ग्रे कलर में फिनिश दिया गया है, विवो का लोगो बिलकुल बीच में दिया
गया है. पीछे की ओर कैमरा मौजूद है और इसकी प्लेसमेंट ठीक से नहीं की गई
है, फोटो लेते समय अकसर आपकी उंगली कैमरे के सामने आ जाएगी. पीछे की ओर दो
स्पीकर दिए गए हैं.
कुल मिलाकर बोले तो इसका डिज़ाइन ठीक ठाक है. इसका डिज़ाइन फंक्शनल है.
डिस्प्ले और यूआई
विवो V1 मैक्स में 5.5-इंच की 720 पिक्सल वाली डिस्प्ले दी गई है. हालांकि
इसकी डिस्प्ले का साइज़ बड़ा है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन और वजन की
वजह से इसको एक हाथ में रख कर भी आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसकी डिस्प्ले काफी रेफ्लेक्टिव है. विडियो देखने पर जब कोई लो-लाइट वाले
सीन्स आते हैं तो कुछ भी साफ़ दिखाई नहीं देता है. इसका रेजोल्यूशन ठीक नहीं
है. वैसे इसकी डिस्प्ले बहुत बुरी नहीं है लेकिन ये मोटो X प्ले और आसुस
जेनफ़ोन 2 से अच्छी नहीं है.
चलिए अब इसके यूआई के बारे में बात करते हैं, यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0.2
ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, इसके साथ ही इस पर ओएस 2.1 भी मौजूद है.
इसमें जो यूआई दिया गया है वो अपने शाओमी, हॉनर 7 और कई और स्मार्टफोंस में
देखा होगा. इसमें एक बहुत ही खास चीज़ और है वो है एक ड्राप-डाउन मेनू दिया
गया है जो की IOS के जैसा ही है.
इसके साथ ही विवो V1 मैक्स स्मार्टफ़ोन में कई और भी फीचर्स मौजूद है, जैसे
की स्मार्ट मोशन, ऐप्स ओपन करने के लिए अल्फाबेट, एयर ऑपरेशन, फ़्लैश ऑन
करने के लिए शेक और बहुत से फीचर्स. ये सभी फीचर्स मेनू में दिए गए हैं.
इनमें से कुछ काम के हैं और कुछ काम के नहीं हैं.
कुल मिलाकर कहें तो इस स्मार्टफ़ोन का यूआई काफी अलग है. ये उन लोगों को
जरुर पसंद आएंगे जिनको प्रीलोडेड ऐप्स पसंद हैं और उनको भी जिनको प्रीलोडेड
ऐप्स पसंद नहीं हैं.
परफॉरमेंस
इस स्मार्टफ़ोन की परफॉरमेंस के बारे में बात करने से पहले इसकी
स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर लेते हैं. विवो V1मैक्स में 5.5-इंच की
IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह
कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 चिपसेट और 2GB रैम सेल लैस है. इसमें 16GB की
इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता
है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे
से लैस है. इसमें FM रेडियो और2720mAh की बैटरी दी गई है.
गेमिंग की बात करें तो इस पर गेम्स आराम से खेले जा सकते हैं. लेकिन हाई
लेवल पर वॉल्यूम करने पर इसकी आवाज़ बहुत ही तेज़ सुनाई देती है. बेस्ट
आउटपुट के लिए आपको इसकी वॉल्यूम को कम करना पड़ेगा. 20 मिनट गेम खेलने पर
ही स्मार्टफ़ोन गर्म हो गया, जो की अच्छी बात नहीं है.
इस स्मार्टफ़ोन की ऑडियो परफॉरमेंस अच्छी है. मूवीज और विडियो देखने भी ठीक
ठाक है. लेकिन इसके व्यइंग एंगल्स ठीक नहीं हैं. लेकिन किसी किसी एंगल से
डिस्प्ले के व्यइंग एंगल्स अच्छे हैं. लेकिन एंगल बदलने पर इसके कलर भी बदल
जाते हैं.
चलिए अब इसके कैमरे के बारे में बात करते हैं, इस स्मार्टफ़ोन का कैमरा
ठीक-ठाक है. इससे ली गई तस्वीरों को आप आराम से सोशल मीडिया पर पब्लिश कर
सकते हैं, लेकिन कम रोशनी में इससे ली गई तस्वीरें आपको इतनी पसंद नहीं
आएंगी.
इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी के बारे में चर्चा करें तो, गीकबेंच बैटरी टेस्ट
में यह बैटरी 4.5 घंटों तक चल पाई, जो की साधारण है. आम इस्तेमाल करने पर
इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी आपका सारा दिन निकाल देगी.
निष्कर्ष
अगर आप 20 हज़ार रूपये की कीमत में एक स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं तो, आपको
बाज़ार में कई अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे. विवो V1 मैक्स की खासियत है इसका
ऑडियो और इसका इंट्रेस्टिंग यूआई, लेकिन इसकी डिस्प्ले अच्छी नहीं है और
इसकी 16GB की इंटरनल स्टोरेज काफी कम है. अगर आप मार्किट में 20 हज़ार रूपये
के अन्दर एक अच्छा स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं तो आप आसुस जेनफ़ोन 2 (4GB
रैम), मोटो X प्ले और मिज़ू MX 5, वनप्लस X को लेने के बारे में सोच सकते
हैं.
0 comments:
Post a Comment