आप ब्लॉग सेटअप करना चाहते हैं, पर आपको पता नहीं है कि शुरुआत कहां से करनी है तो आपको घबराने की
सबसे
पहले विचार करें कि आप ब्लॉग क्यों शुरू करना चाहते हैं? क्या आपके पास
फ्री टाइम है या आप पैसा कमाने के लिए ऐसा करना चाहते हैं? सबसे पहले ब्लॉग
शुरू करने के अपने कारणों को दुरुस्त करना चाहिए। आपको नॉलेज शेयर करने के
लिए ब्लॉग शुरू करना चाहिए। आप खुद को लेखन के क्षेत्र में मजबूत करने के
लिए भी ब्लॉग भी शुरुआत कर सकते हैं। ब्लॉग का पहला मकसद पाठकों का
आकर्षित करने का होना चाहिए। इसके लिए आपको उस विषय के बारे में लेखन करना
चाहिए, जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो। आपके ब्लॉग का नाम ऐसा होना
चाहिए, जो आसानी से याद हो सके। आप जिस विषय के बारे में लिख रहे हैं, नाम
उससे संबंधित होना चाहिए। आपके ब्लॉग का नाम लंबा नहीं होना चाहिए।
शब्दों के कोम्बिनेशन या किसी मशहूर शब्द की नकल करने से बचना चाहिए। आपको
उसी चीज के बारे में ब्लॉगिंग करनी चाहिए, जिसके बारे में आप पैशनेट हों।
इससे आपको ब्लॉग की दुनिया में काफी जल्दी सफलता मिलेगी।
पाठकों
को ब्लॉग के लिए आकर्षित करना एक कठिन काम है। विजिटर्स को ब्लॉग का
नियमित पाठक बनने में समय लगेगा। विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए नियमित
रूप से पोस्ट्स करें। आपकी पोस्ट्स समसामयिक होनी चाहिए। आपको सर्च इंजन
ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए। टेक्स्ट में
( तीन साल के लिए एक डोमेन नेम और यूएस होस्टिंग 9100 रुपए या 250 रुपए प्रतिमाह में ऑफर कर रहा है।
इसमें अनलिमिटेड स्पेस के साथ-साथ अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट्स की सुविधा शामिल है। अगर आपके पास
पहले से ही डोमेन नेम और होस्टिंग है तो बलुहोस्ट आपको बताएगा कि इन्हें किस तरह से इस्तेमाल करना है। ब्लूहोस्टआपको सपोर्ट, डोमेन मैनेजर और ऑटोमेटेड बैकअप की सुविधा भी देता है। यह आपके लिए एक अच्छी डील साबित होगी। यह आपको अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस इंस्टॉलिंग के लिए गाइड भी करता है।
आपका अमाउंट एक निश्चित सीमा से ज्यादा होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आपको तुरंत ही सैकड़ों डॉलर्स की आय नहीं होगी। अगर आपका ब्लॉग नियमित है,उस पर कंटेंट शानदार है और विजिटर्स काफी संख्या में आ रहे हैं तो कई ब्रांड्स आपको विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ब्लॉग पर कंटेंट और एडवर्टाइजमेंट का बैलेंस बना रहे।
पावरफुल ब्लॉग
इस सेक्शन में माना गया है कि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं। आप प्लगइन्स से फंशन में विस्तार कर सकते हैं। कुछ मशहूर प्लगइन्स हैं-
Wordpress, SEO, Google Analitics, Wordfence, Akismet और Nestgen Gallary आपको जिन प्लगइन्स की जरूरत है, उन्हें कैटेगिरीज से खोजने के लिए आपको डायरेक्टोरी के माध्यस से ब्राउज करना चाहिए। प्लगइन्स के लिए wordpress.org/plugins पर जा सकते हैं।
पसंद करते हैं। आप कमेंट्स से आसानी से पता कर सकते हैं कि किस तरह की पोस्ट्स पसंद की जा रही हैं। आप एनालिटिक्स टूल्स की मदद से भी मदद ले सकते हैं। यह विजिटर्स को समझने में मदद करता है। अगर पोस्ट्स, मेलिंग लिस्ट्स, और सोशल मीडिया के लिए एनालिटिक्स चाहिए तो Cyfe (www.cyfe.com), Sumall (www.sumall.com) इस्तेमाल करें।
जरूरत नहीं है। ब्लॉग का सेटअप आसान है। आप एक टैंपलेट से शुरू कर सकते
हैं और कुछ मिनटों में पहली पोस्ट कर सकते हैं। जानते हैं ब्लॉग की दुनिया
को।
सही विषय और नाम चुनें

पाठकों को ऐसे करें आकर्षित

समसामयिक कीवड्र्स, टैग्स और लिंक्स जोड़कर इस बात की संभावना बढ़ा सकते हैं कि पाठक सर्च इंजन्स से आपका ब्लॉग्स खोज सके।
खुद का डोमेन, फ्री ब्लॉग
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते और इसके लिए कुछ भी
खर्च नहीं करना चाहते तो फ्री ब्लॉग की सुविधा का इस्तेमाल करना सही
रहेगा। यह आसान है और कुछ ही मिनटों में आप शुरुआत कर सकते हैं। इंटरनेट पर
उपलब्ध कुछ विकल्प हैं-
Blogger.com, Blog.com, and Tumblr.com
सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और फ्री में साइन अप करें। आप वर्डप्रेस से
बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं। यह काफी विकल्प मुहैया करवाती है। इसमें कई
थीम हैं। इसमें सबसे बड़ी कम्यूनिटी है। यह काफी फ्लेक्सिबल है, उदाहरण के
तौर पर आप फ्री ब्लॉग से अपने खुद के डोमेन नेम और होस्टिंग पर शिफ्ट कर
सकते हैं। यहां एक गौर करने वाली बात है कि जब आप अपने खुद के डोमेन नेम
और होस्टिंग के लिए भुगतान करते हैं तो आप अपने ब्लॉग के कंटेंट के साथ
इसके मालिक बन जाते हैं। फ्री ब्लॉगिंग के साथ परेशानी यह है कि इसमें
फक्शनिलिटी और नियंत्रण सीमित होता है। आप इससे पैसे नहीं कमा सकते और आप
अपने कंटेंट के मालिक भी नहीं होते।होस्टिंग, डिजाइन और मेंटिनेंस
अपने खुद के ब्लॉग और होस्टेड स्पेस के साथ शुरुआत करने के लिए आप ब्लूहोस्ट की मदद ले सकते हैं। यहां आप खुद का नया डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अभी ब्लूहोस्ट( तीन साल के लिए एक डोमेन नेम और यूएस होस्टिंग 9100 रुपए या 250 रुपए प्रतिमाह में ऑफर कर रहा है।
इसमें अनलिमिटेड स्पेस के साथ-साथ अनलिमिटेड ईमेल अकाउंट्स की सुविधा शामिल है। अगर आपके पास
पहले से ही डोमेन नेम और होस्टिंग है तो बलुहोस्ट आपको बताएगा कि इन्हें किस तरह से इस्तेमाल करना है। ब्लूहोस्टआपको सपोर्ट, डोमेन मैनेजर और ऑटोमेटेड बैकअप की सुविधा भी देता है। यह आपके लिए एक अच्छी डील साबित होगी। यह आपको अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस इंस्टॉलिंग के लिए गाइड भी करता है।
मोबाइल डिवाइस से ब्लॉगिंग
आप अपने स्मार्टफोन और टैबलेट और सही एप की मदद से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। अपने ब्लॉग को मैंटेन करने के लिए आप अपने ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे- ब्लॉगर, वर्डप्रेस और टंबलर के डिफॉल्ट एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें शानदार फीचर्स हैं और इस्तेमाल में आसान हैं। आपको प्रॉपर ब्लॉग पोस्ट फाइल करने के लिए कुछ दूसरे एप्स की भी जरूरत पड़ती है। लंबे टेक्स्ट को लिखने के लिए आप फ्री किंगसॉफ्ट या डब्ल्यूपीएस ऑफिस एप इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों में पावरफुल राइटर है। अगर आप अपनी पोस्ट में इमेज भी शामिल करना चाहते हैं तो आपको इमेज एडिटर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप पिक्सलेर और स्नैपसीड जैसे एप्स की मदद ले सकते हैं औैर बेसिक एडिटिंग और इफेक्ट्स डाल सकते हैं।ब्लॉग्स से कमाएं पैसा
ब्लॉग्स से पैसा कमाना आसान नहीं है। लगातार प्रयास और रोजाना पोस्ट डालने पर भी आपको किसी तरह की आय प्राप्त करने में महीनों लग जाते हैं। किसी भी तरह की आय प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है कि आप गूगल एडसेंस की मदद लें। इसके लिए सबसे पहले आपको www.google.com/adsense पर जाना पड़ेगा और अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद आपको कई दिशा-निर्देश मिलेंगे। जब ब्लॉग विजिटर किसी एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक क्लिक करता है, तो आपको पैसा मिलता है। गूगल आपको मासिक आधार पर भुगतान करता है। इसमेंआपका अमाउंट एक निश्चित सीमा से ज्यादा होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आपको तुरंत ही सैकड़ों डॉलर्स की आय नहीं होगी। अगर आपका ब्लॉग नियमित है,उस पर कंटेंट शानदार है और विजिटर्स काफी संख्या में आ रहे हैं तो कई ब्रांड्स आपको विज्ञापन देने के लिए संपर्क कर सकते हैं। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ब्लॉग पर कंटेंट और एडवर्टाइजमेंट का बैलेंस बना रहे।
ऑडियंस जोड़े रखे
नए ब्लॉग पर ऑडियंस काफी कम होती है। आपको ब्लॉग को प्रमोट करना होगा। रिपीट विजिटर्स सुनिश्चित करने के लिए मेलिंग लिस्ट सेटअप करें। मेलिंग लिस्ट ब्लॉग पर आने वाले विजिटर्स से उनके ईमेल पते पूछती है, ताकि नए अपडेट या ब्लॉग पोस्ट पर उन्हें नोटिफाई कर सकें। ऐसा करना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योकि इंटरनेट बहुत विशाल है। कई बार रीडर्स कंफ्यूज हो जाते हैं और ब्लॉग का नाम भी भूल सकते हैं। ऐसे में रिपीट विजिटर्स के लिए गूगल सर्च पर निर्भर नहीं रह सकते। आप साइन अप करने पर किसी तरह का इन्सेंटिव भी दे सकते हैं।पावरफुल ब्लॉग
इस सेक्शन में माना गया है कि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं। आप प्लगइन्स से फंशन में विस्तार कर सकते हैं। कुछ मशहूर प्लगइन्स हैं-
Wordpress, SEO, Google Analitics, Wordfence, Akismet और Nestgen Gallary आपको जिन प्लगइन्स की जरूरत है, उन्हें कैटेगिरीज से खोजने के लिए आपको डायरेक्टोरी के माध्यस से ब्राउज करना चाहिए। प्लगइन्स के लिए wordpress.org/plugins पर जा सकते हैं।
एनालिटिक्स पावर
ब्लॉग को पॉपुलर बनाने के लिए विजिटर्स पर नजर रखनी होगी और पता करना होगा कि वे किन विषयों कोपसंद करते हैं। आप कमेंट्स से आसानी से पता कर सकते हैं कि किस तरह की पोस्ट्स पसंद की जा रही हैं। आप एनालिटिक्स टूल्स की मदद से भी मदद ले सकते हैं। यह विजिटर्स को समझने में मदद करता है। अगर पोस्ट्स, मेलिंग लिस्ट्स, और सोशल मीडिया के लिए एनालिटिक्स चाहिए तो Cyfe (www.cyfe.com), Sumall (www.sumall.com) इस्तेमाल करें।
0 comments:
Post a Comment