अगर आप ब्लोगर उपयोग करते है और आप हिन्दी में पोस्ट करना चाहते है तो उसमे
हिन्दी में टाइपिंग कर सकते है इसमें आपको थोड़ा टाईम लागेगा क्योंकि आप
इंग्लिश में टायपिग करगें तो उसे वो हिन्दी में दिखाई देगा उसे सिलेक्ट
करोंगे तो आपको ज्यादा टाइम लगेगा। लेकिन इसका एक उपाय है जो असानी से
हिन्दी पोस्ट कर सकते है अगर आपको हिन्दी टायपिंग आती है चाहे वो कोई भी
फॉन्ट में हो - कुरिती देव 10, चानक्य में या आप सिरिलिपि उपयोग करते हो।
आप जो पोस्ट करना चाहते है उसे आप अपने हिसाब से हिन्दी में टाइप करलें फिर
आनलॉइन वेबसाइट में जाकर यूनिकोड में कन्वर्ट कर ले।
अगर आपके कम्प्यूटर में हिन्दी फोन्ट नहीं तो आप मेरा पिछला पोस्ट पढ़ सकते है। और अपने पीसी में हिन्दी फोन्ट इंस्टाल कर सकते है।
कैसे हिन्दी में पोस्ट करें -
01. आप जो पोस्ट करना चाहते हो उसे वर्ड फाइल में या टेस्ट में फाईल में टाईप कर लें।
02. आप का पोस्ट टाईप हो जाने के बाद टेस्ट को कॉपी कर ले और नीचे दिये वेब पते को अपने ब्राउजर में ओपन कर लें।
03. उपर पिक्चर में दिखाया गया है कहॉ-कहॉ फोन्ट को पेस्ट करना है।
04. वहां से अपना यूनिकोड को कॉपी कर अपने ब्लोग में पोस्ट कर दें।
ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जो आपकी सहायता करने को तत्पर है।
0 comments:
Post a Comment