Monday, March 14, 2016

Adsense Payout Kub Karta hai

Question:
मै जानना चाहता हू कि यूट्यूब और ब्लाॅगिग से जो मैने पैसे कमाया वह मुझे कब मिलेगा। जैसा कि मैने 4 से 5 दिन में 100 डाॅलर पूरा कर चुका हूं। तो मै जिस दिन पैसे कमाये है उसी दीन को पेयआउट कर सकता हूं। या इसमें कोई फिक्स डैट है।

Answer :
अगर आप ऐडसेंस पब्लिशर है और आप यूट्यूब और अपने ब्लाॅग या वेबसाइट से 100 डालर कमा चुके है, आप ये जानना चाहते है कि आपका पेयमेंन्ट कब आपको मिलेगा। जैसे कि आपने तो ऐडसेंस ज्वाइन कर लिया तो आप अपना बैंक डिटैल्स 20 तारीख से पहले अपडेट कर दें। जैसे हि आपका 100 डाॅलर पूरा हो जायेगा ऐडसेन्स स्वयं आपके खाते में पैसा भेज देंगाा। जैसे कि आप मानलो 20 दिसम्बर को आपका 100 डाॅलर पूरा होता है तो आपको  जनवरी पहले हफ्ते तक आपके अकाउंट पर पैसा आ जायेगा। लगभग ऐडसेंन्स का पेयआउट करने का यही समय होता है।

भारत में ऐडसेन्स की सेवा

भारत में आॅनलाईन ट्रास्फवर करवा सकते है। या आप डाक से चैक भी प्राप्त कर सकते है। आपको पेयमेन्ट करने से पहले ऐडसेंन्स वेरीफिकेशन कोड भेजता है, जैसा कि आपने ऐडसेन्स अकाउन्ट डालते समय जो पता दिया था। तो अपना पता वहीं का डाले जहां आप रहते है, अगर आपके पास बैक अकाउन्ट नहीं है तो आप किसी दूसरे का भी अकाउन्ट उपयोग कर सकते है लेकिन उसमें आपको पेयनेम को चैंन्ज करना होगा तथा उसका बंैक डिटेल्स भी डालना होगा। 
अगर आप आॅनलाईन ट्रास्फर करवाते हो तो आपके अकाउंन्ट में एक हफ्ते में पैसा प्राप्त कर सकते है। और डाॅक से करवाते हो तो इसमें थोड़ा टाईम ज्यादा लगेगा।
नोट:-
01.अगर आपके ऐडसेन्स में विज्ञापन में फर्जी क्लिक हुए है तो आपका पेयमेंन्ट ऐडसेन्स निरस्त कर सकता है, तो ध्यान रखे और फर्जि क्लिक से बचे। 
02. अगर आपको पेयमेन्ट नहीं मिल रहा है तो आप ऐडसेंस का सहायता फार्म भर के भेज दें। आपको 24 से 48 घंटे में किस कारण से आपको पेयमेन्ट रूका हुआ इसका पता चल जायेगा।
 

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.