Monday, March 14, 2016

टैबलेट्स के लिए खास एक्सेसरीज_Special Accessories for tablets

टैबलेट्स तेजी से मशहूर हो रहे हैं। इनका बेहतर इस्तेमाल करने के लिए खास एक्सेसरीज मौजूद हैं।
Bluetooth Keyboard 

एं ड्रॉइड में आप अपना कीबोर्ड बदल सकते हैं या वॉइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको असल में ऐसा कीबोर्ड भी चाहिए जिसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकें। वायरलेस कीबोर्ड इसके लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। आप टैबलेट को एक डिस्प्ले की तरह सेट कर सकते हैं। लॉजिटेक का के400 ब्लूटूथ कीबोर्ड एक शानदार कीबोर्ड है। इसकी कीमत लगभग 2499 रुपए है। यह ब्लूटूथ  की मदद से कनेक्ट  होता है और इसमें बिल्ट इन टचपैड है। लॉजिटेक का टैबलेट कीबोर्ड भी ब्लूटूथ  से कनेक्ट  होता है। यह एक केस के साथ आता है, जो स्टैंड की तरह भी काम करता है। अगर आप पोर्टेबल कीबोर्ड चाहते हैं तो क्यू क्यू  टेक का मिनी कीबोर्ड विद् टचपैड इस्तेमाल कर सकते हैं।
WIRELESS EXTERNAL DRIVES 

कई टैबलेट्स में लिमिटेड इंटरनल मेमोरी होती है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। हालांकि आप डिवाइस के साथ बाहरी वायरलेस स्टोरेज जोड़ सकते हैं। आप किंग्सटन की मोबाइल लाइट वायरलेस ड्राइव और सीगेट की वायरलेस प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं। किंग्सटन अपना खुद का स्टोरेज ऑफर नहीं करता। आप इसमें एक यूएसबी ड्राइव, एसडी कार्ड या पोर्टेबल हार्ड ड्राइव कनेक्ट  कर सकते हैं और वायरलेस एक्स्सेस सेस प्राप्त कर सकते हैं। दोनों डिवाइसेज में अपनी बिल्ट इन बैटरीज हैं, जिनसे वाईफाई हॉटस्पॉट तैयार किया जा सकता है।
PORTABLE WIFI ROUTER 
अगर आपको कहीं वाई-फाई ओनली टैबलेट पर इंटरनेक्ट  कनेक्टिविटी की जरूरत है तो स्मार्टफोन से हॉटस्पॉट का निर्माण कर सकते हैं। ज्यादातर एंड्रॉइड, ब्लकबेरी, विंडोज फोन और आईओएस फोन्स इसे सपोर्ट करते हैं। आप ऐसा पोर्टेबल वाई-फाई राउटर ले सकते हैं, जो वाई-फाई हॉटस्पॉट तैयार करने के लिए या तो सिम कार्ड या यूएसबी डोंगल स्वीकार करता हो।
ULTRA DUAL USB DRIVE

सैनडिस्क अल्टा ड्यूल यूएसबी ड्राइव में इस बात का फायदा है कि ज्यादातर एंड्रॉइड टैबलेट्स में यूएसबी होस्ट ऑप्शन होता है। इसमें पारंपरिक मेल यूएसबी प्लग होता है। इससे आप पीसी पर डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें दूसरी ओर माइक्रो यूएसबी प्लग होता है, जो सीधे टैबलेट से जुड़ता है। 
TABLET TABLE MOUNTS

एक  टैबलेट टेबल माउंट से आप टैबलेट को आई लेवल पर रख सकते हैं। ज्यादातर माउंट ऐसे डिवाइस होते हैं, जो किसी भी टैबलेट और ई-रीडर के साथ काम करते हैं। आप इनकी स्क्रीन साइज 6 से 12 इंच तक ले सकते हैं। टैबलेट टेबल माउंट कई तरह के आते हैं-
प्राइमरी, गूसनेक माउंट और फिक्स्ड । गूसनेक माउंट में फ्लेक्सिबल  आर्म होती है। फिक्स्ड  माउंट में घूमने वाले ज्वॉइंट्स होते हैं। अगर स्टैंडिंग डेस्क लेते हैं तो माउंट को विंडो या दूसरे फर्नीचर के साथ अटैच कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.