जैसे-जैसे वेब विजुअल मीडियम बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे इमेज से सर्च करने वाले टूल्स भी उपलब्ध होते जा रहे हैं।
Tineye
इसे दुनिया का सबसे मशहूर रिवर्स इमेज सर्च इंजन माना जाता है। यह इमेज
आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने
के लिए आपको इमेज अपलोड करनी होगी।
इसके बाद आपको उसके जैसी अन्य पिक्चर भी नजर आने लगेंगी। इससे आप उन
वेबसाइट्स पर जाकर अपनी पिक्चर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं।
Karma Decay
यह रेडइट के लिए रिवर्स फोटोग्राफ सर्च इंजन है। इसकी मदद से आप आसानी से
पता लगा सकते हैं कि कहीं आपने रेडइट पर एक ही कंटेंट दो बार तो पोस्ट नहीं
कर दिया है।
यह सभी मशहूर सबरेडइट्स में से इमेज सर्च करता है। आप किसी खास रेडइट में
सर्च करने के लिए भी सीमा तय कर सकते हैं। यह आसान और उपयोगी टूल है।
Baidu
यह चीन का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यह भी रिवर्स इमेज सर्च टूल
उपलब्ध करवाता है। यहां भी आपको पिक्चर्स के आधार पर सर्च करनी पड़ती है,
पर यहां आपको अन्य सर्च इंजन्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर परिणाम नहीं मिल
पाते हैं। इसके इमेज सर्च टूल को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं।
Image raider
इस सर्विस की खासियत है कि यहां आप एक बार में एक से ज्यादा इमेज डाल सकते
हैं यानी इस टूल का इस्तेमाल करके मल्टी रिवर्स इमेज सर्च की जा सकती है।
इससे आप अपना समय बचा सकते हैं। अगर आप डिजाइनर या फोटोग्राफर हैं तो इस
टूल की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आर्टवर्क कहीं और तो
पब्लिश नहीं हुआ है। इसका इंटरफेस आसान है।
Google images
अगर आप किसी खास के चीज के बारे में जानना जुटाना चाहते हैं और उसका नाम आपको पता नहीं है तो आप गूगल इमेजेज की मदद ले सकते हैं।
यहां आपको उस चीज की फोटो लेकर अपलोड करनी होगी। इससे आपको उससे
मिलती-जुलती इमेज नजर आने लगेंगी और आप आसानी से उस चीज के बारे में और
ज्यादा जानकारी जुटा पाएंगे।
Yandex
यह रूस का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यह भी रिवर्स फोटो सर्च टूल
उपलब्ध करवाता है। यहां आप यूआरएल या अपने पीसी के माध्यम से पिक्चर अपलोड
कर सकते हैं।
यहां पर फाइल टाइप (जेपीईजी,जीआईएफ, पीएनजी आदि) और आकार (स्मॉल, लार्ज
आदि) के आधार पर भी इमेज सर्च की जा सकती है। इसे डुप्लीकेट इमेजेज ट्रैक
करने के लिए खास डिजाइन किया गया है।
इमेज की मदद से सर्च करने के लिए आप कुछ एप्स की भी मदद ले सकते हैं।
Tineye+google
इस एप की मदद से आप टिनआई पर रिजल्ट्स सर्च कर सकते हैं। यहां आप गैलेरी,
कैमरा और यूआरएल से इनपुट दे सकते हैं। आप रिजल्ट्स का यूआरएल अपने दोस्तों
के साथ शेयर भी कर सकते हैं। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह उपयोगी है।
Google goggles
गूगल का यह एप काफी उपयोगी है। यहां आपको टेक्स्ट के बजाय इमेज से अन्य इमेज खोजने का मौका मिलता है।
इसका इंटरफेस सरल है और रिजल्ट्स भी हाई क्वालिटी के मिलते हैं। इससे आप टेक्स्ट से छुटकारा पा सकते हैं।
Unravl
एंड्रॉइड यूजर्स इस एप की मदद से आसानी से बेहतर रिजल्ट्स प्राप्त कर सकते हैं। अपनी इनपुट फोटो को क्रॉप या रोटेट कर सकते हैं।
इससे आप किसी बड़ी इमेज के किसी खास पोर्शन से जुड़े इमेज रिजल्ट्स प्राप्त कर सकते हैं।
Reverse image search
0 comments:
Post a Comment