आपको टेक्नोलॉजी पसंद है तो मूवीज में दिखाए जाने वाले हाई टेक होम्स् भी
अच्छे लगते होंगे। अब आप भी अपने मौजूदा घर को स्मार्टर बना सकते हैं।
जानते हैं घर को स्मार्ट बनाने वाले खास प्रोडक्ट्स के बारे में।
टेक्नोलॉजी से भरा आपका घर
ENRG Rainbow Smart Led bulbs
1290
रुपए प्रत्येक
अगर आपको रिमोट कंट्रोल्ड लाइट्स चाहिए तो आप इन 9 वॉट के एलईडी बल्ब्स का
इस्तेमाल कर सकते हैं। इनका रंग बदलने का फीचर काफी शानदार है। आरएफ रिमोट
से आप 20 बल्ब्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए एक हजार रुपए
अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे, पर ये जरूरी एक्सेसरी है। यह रेस्पॉन्सिव है
और इस्तेमाल करने के लिए बल्ब की तरफ प्वॉइंट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
इससे आप ब्राइटनेस और लाइट का रंग बदल सकते हैं। आपको शुरुआत में हर बल्ब
को रिमोट के साथ पेयर करना पड़ेगा। यह लिंक हमेशा कायम रहता है। इस बल्ब
में एक परेशानी है कि यह ई 27 (स्क्रू टाइप) बेस में आता है। खरीदने से
पहले देख लें कि लाइट फिटिंग इसे सपोर्ट करती है या नहीं।
IKEA multi color dioder lights
आइकिया की हाइड अवे एलईडी लाइट्स की डायोडर सीरीज ने मूड लाइटिंग को काफी
आसान बना दिया है। आप इन्हें बेड, बुक केस, केबिनेट और वार्डरोब के पीछे रख
सकते हैं। आपको सिर्फ एक वॉल सॉकेट तक सिंगल कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
इसके लिए जरूरी हर चीज बॉक्स में मौजूद है और इंस्टॉलेशन भी आसान है। आपको
किसी ड्रिलिंग या हार्डवेयर की जरूरत नहीं है, बस डबल टैप चाहिए। 4 एलईडी
स्ट्रिप्स सिर्फ 6 वॉट खर्च करती हैं। लो प्रोफाइल होने के कारण इन्हें
आसानी से छुपा सकते हैं। यह सेट एक छोटे वायर्ड रिमोट के साथ आता है। इससे
आप सात रंगों के बीच में स्विच कर सकते हैं या पूरे रंगों को धीरे-धीरे
बदलने के लिए भी सेट कर सकते हैं। इन्हें खरीदने पर इसका शिपिंग चार्ज अलग
से लगता है।
PHILIPS LIVING COLORS
कीमत :
4025
रुपए से शुरू
किसी भी कमरे के लिए लाइटिंग एक बहुत जरूरी चीज है। अच्छी लाइटिंग से घर की
खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। अगर आप स्टैंडर्ड व्हाइट और ऑफ व्हाइट
लाइटिंग के अलावा दूसरे विकल्प चाहते हैं तो अपने मूड के अनुरूप अलग-अलग
रंग आसानी से चुन सकते हैं। फिलिप्स लिविंग कलर रेंज माइक्रो (4025 रुपए),
मिनी (11999 रुपए) और टैबलेट लैंप (13225 रुपए) वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
ये मल्टीपल कलर्स और किसी कमरे को नया स्वरूप देने के लिए एडजेस्टेबल
इनटेनसिटी भी ऑफर करते हैं। एंट्री लेवल लैंप 64 रंगों में आता है, जबकि
टेबल लैंप 16 मिलियन शेड्स ऑफर करता है। टेबल लैंप के साथ एक वायरलेस रिमोट
कंट्रोल भी आता है। आप दो लैंप्स को कनेक्ट करके सिंगल रिमोट से कंट्रोल
कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment