इस ब्लोग तक पहुंचे है तो आप को कुछ रोचक जानकारी मिलनी चाहिए तो आज आपको
एक रोचक जानकारी दें रहा हूँ । अपने अभी तक ब्लाॅगर में वेबसाइट तो बना हि
लिया होगा अगर नहीं बनाया है तो आज हि बना लो। अगर आपको ब्लाॅगर में
वेबसाइट बनना नहीं आता है तो मैने एक पोस्ट डाला जिसमें आप जान जायेगें कि
ब्लाॅगर में बेवसाइट कैसे बनाते है अगर आपको ब्लाॅगर संबंधित जानकारी चाहिए
तो इस ब्लाॅग के ब्लाॅगर सेक्सन में जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते
है, तो दोस्तो और आपको एक रोचक जानकारी बता रहा हूं। आप ब्लाॅग बनाते है तो
आपको अपना एक यूआरएल प्राप्त होता ह,ै अगर आपका ब्लाॅग का यूआरएल को याद
रखना मुश्किल होता या आप अपने ब्लाॅग के ब्लाॅगस्पाॅट एक्सटेंशन को नहीं
दिखाना चाहते है तो आप कस्टम डोमेन बना सकते है वो भी एकदम फ्री में।
यह फ्री सेवा दे रहा है dot.tk
आईये जानते है कि इस सेवा को आपने ब्लाॅग के साथ कैसे उपयोग करें।
उसमें आप देखगें कि सबसे पहले आप ने जो अपना ब्लाॅग पता डाला था वो है और
ठीक उसके निचे आपको Register a New domain Nme का आॅप्शन मिलेगा जिसमें यह
आॅटोमेटिक जनरेट एक यूआरएल देगा अगर आपको यह यूआरएल पंसद नहीं आता तो आप
उसे रिनेम कर बदल सकते है। अब आपको उसके नीचे Registration Lenght का
आॅप्शन मिलेगा जिसमें आपको यह कस्टम डोमेन कितने दिन के लिए चाहिए जिसमें
आपको 1 से 12 महीने तक आप उस डोमेन का उपयोग कर सकते है।
अब उसके बाद आपको अगला आॅप्शन वैरिफिकेशन कैप्चा मिलेंगा जिसको आप सही-सही डाल कर आगे बढ़े।
यह तक आपका काम हो गया अब बात आती है कि क्या आप बिना रजिस्ट्रेशन के कस्टम
यूआरएल बना सकते है तो दोस्तो यह मूमकिन आप बिना रजिस्ट्रेशन के भी बना
सकते है, अगर आप रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको नीचे दिये फिचर्स उपलब्ध
कराता है।
अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं करते हो तो आप सिर्फ 12 महीने तक उस डोमेन का
उपयोग कर सकते है अगर आप रजिस्ट्रेशन करते है तो आप 12 महीने के बाद फिर से
उस डोमेन को प्राप्त कर सकते है।
ज्यादातर लोगो के पास विन्डोसं लाईव आइडी में अकाउन्ट नहीं होता तो वो लोग
फेसबुक से कर लेें। अगर आपके पास फेसबुक अकाउन्ट भी नहीं है तो आपको निचे
एक आॅप्शन मिलेगा जिसमें आप आपना ईमेल आईडी से रजिस्टर कर सकते है।
अगर आपको रिडारेशन के बारे में पता नहीं है तो बताए कोशिश करेंगे कि आपको रिडारेशन के बारे में बताये ।
0 comments:
Post a Comment