Monday, March 14, 2016

Phone ke Liye Koin Sa Mobile Antivirus Download Karu | Sawal Jawab

प्रश्न:

सर मैनें एक नया फोन खरीदा हूं जिसके लिए मैं एक एंटीवायरस तलाश रही हूं। कृपया आप बता सकते है कि कौन सा एंटीवायरस अच्छा रहेगा। जिससे मेरा फोन सेफ रहे।
Reader : रेखा पटेल

उत्तर:

हमारे फोन्स भले ही स्मार्ट हो गए हों पर अभी वे इतने स्मार्ट नहीं हुए हैं कि उन्हें पूरी तरह से वायरस प्रूफ कहा जा सके। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूज करने वालों को अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर टेंशन बनी रहती है और यहां उनकी हेल्प करती हैं एंटी-वायरस ऐप्स। ऐसी ही कुछ अच्छी ऐप्स हैं...

AVG antivirus security 

Phone ke Liye Koin Sa Mobile Antivirus Download Karu | Sawal Jawabयह सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली एंटीवायरस ऐप्स में से एक है। इसका यूनीक फीचर है सिम लॉकिंग, प्राइवेसी लॉकर, बैकअप ऐप्स। यह आपकी मेमोरी से गैर जरूरी डाटा हटाती है और फोन चोरी होने की सिचुएशन में भी हेल्प करती है। इसमें आपको अपना सिस्टम स्कैन करने के लिए तीन तरह के स्कैनर मिलते हैं। जब आप कोई नई एप इंस्टॉल करते हैं तो यह उसे स्कैन कर लेती है। आप फाइल स्कैनर के जरिए किसी भी फोल्डर की कोई भी फाइल स्कैन कर सकते हैं। आप सेटिंग स्कैनर के जरिए स्पाईवेयर या मैल्वेयर से प्रोटेक्श्ान पा सकते हैं।

Bit defender antivirus 

Phone ke Liye Koin Sa Mobile Antivirus Download Karu | Sawal Jawab
इस एप का सबसे अच्छा फीचर यह है कि यह बहुत जल्दी आपके फोन में वायरस डिटेक्ट कर लेती है। यह एप आसानी से आपके सिस्टम में मौजूद सभी फाइल्स को चेक करके यह पता लगा सकती है कि आपके फोन में वायरस मौजूद है या नहीं। यह एप 'क्लाउड बेस वायरस डिटेक्शन करने वाली एप है जो आसानी से किसी नए स्पाईवेयर या मैल्वेयर के बारे में प्रिडिक्शन कर देती है।

AppLock 

आपमें से कई लोग अपना फोन दूसरों से शेयर करते रहते होंगे, पर ऐसा करने से आपकी प्राइवेसी खतरे में आ जाती है। यहां यह एप आपके काफी काम आ सकती है जिसके जरिए आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को पासवर्ड के जरिए प्रोटेक्ट कर सकते हैं। आप व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर्स, गैलेरी, ब्राउजर वगैरह को पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं।

Avast! Mobile Security 

अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रखने में यह एप भी आपके काफी काम आ सकती है। इस एप का एंटी-थेफ्ट टूल आपको अपने फोन को एसएमएस, अलार्म सायरन के जरिए लॉक करने की फ्रीडम देती है। 

यह यूएसबी के थारु आने वाले वायरस को भी रोकती है। इसका मैल्वेयर डिटेक्शन रेट लगभग 100 परसेंट रहता है। इसमें आपको एक फायरवॉल भी मिलती है जो आपको नेटवर्क ट्रैफिक कंट्रोल करने में हेल्प करती है। आप यहां जितनी चाहें उतनी ऐप्स पर लॉक लगा सकते हैं।

CM security Antivirus 

भले ही एक एप बहुत पॉपुलर न हो पर फोन को चोरी होने से बचाने में, स्पाईवेयर और मैल्वेयर से सिक्योर रखने में यह काफी हेल्प करती है। इस एप के जरिए आप अपने फोन और ऐप्स को कभी भी स्कैन कर सकते हैं। आपको इसमें प्राइवेसी लॉकर का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए आप अपने फोन को बाकी लोगों से भी प्रोटेक्टेड रख सकते हैं। आपको इसमें फोन कॉल्स भी ?लॉक करने का ऑप्शन मिलता है। यह एप यूजर्स की हेल्प के लिए फ्रेंच, जर्मन और इटैलियन लैंग्वेज में भी अवेलेबल है।

360 Internet security 

यह भी एक पावरफुल और भरोसेमंद एप है जो आपके फोन को स्पाईवेयर से बचाने के साथ-साथ फोन की बैट्री पावर भी मेंटेन रखती है। यह आपके सिस्टम में मौजूद गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करती है जिसके चलते आपके फोन की परफॉर्मेंस तेज होती है। इसमें आपको क्विक स्कैन और एंटी-थेफ्ट टूल्स तो मिलते ही हैं साथ ही साथ आप इसके जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप भी बना सकते हैं। सिक्योरिटी बेहतर करने के लिए यह यूजर हिस्ट्री फाइल्स रिमूव कर देती है। यह सॉफ्टवेयर अनवांटेड कॉल्स और मैसेज को ऑटोमैटिकली? लॉक कर देती है।

Avira Antivirus Security 

यह सबसे अच्छी सिक्योरिटी ऐप्स में से एक है। यह आपके फोन में मौजूद मैलीशियस सॉफ्टवेयर्स को स्कैन करती है और ऐप्स को ऑटोमैटिकली अपडेट करने की नोटिफिकेशन भी देती है। इसमें आपको कई एंटी-थेफ्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे-सिम लॉक डाउन और अलार्म्स। अपने स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए यह बहुत अच्छी एप है।
Answered by : Reader : Arun

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.