Monday, March 14, 2016

Paisa kamane ke assan trike Internet Se

आज हजारो लोग है जो आनलाईन कमाई पर विश्वास नहीं करते है। क्योकि कि उन्हें कोई अच्छा वेबसाइट नहीं मिला और वो उल्टा-पूल्टा वेबसाइट में रजिस्टर होकर एक-दो दीन रिफरल काम करने के बाद भी कोई कमाई नहीं दिखी, और वे काम छोड़ दिये।
Paisa kamane ke assan trike Internet Se
          लेकिन आज आनलाईन कमाई से करोड़ो लोग आपना काम चला रहे उसी उद्देश्य में भी लगा हुआ हूं कि कैसे आनलाईन पैसा कमाये तो दोस्तो आप देखगें कि मै अपना काम स्वंय तय किया हूं। जैसे आप इस पोस्ट के ऊपर बेनर देख सकते है इस बेनर को लगाये 3 दिन हो रहा है और मुझे 4 कॉल आ चुके इस तरह से आप भी पैसा कमा सकते है।

तो दोस्तो देखते है आनलाईन पैसा कैसे कमाते है।

आज के दिनों में इंटरनेट में पैसा कमाना जरूरी हो गया है क्योंकि अगर आप कहीं नौकरी करते हो और आपका पेयमेन्ट के मुकाबले घर बैठे आनलाईन से ज्यादा कमाई कर सकते है।
इन्टरनेट से पैसे कमाने के हजारों तरीके है। आप को जरूरत है तो थेड़े मेहनत और जानकारी की, उसके बाद आपकों सफलता से कोई नहीं रोक सकता।

ब्लॉगिग से पैसा कमाये - 

अगर आपने मेरा पिछले पोस्ट पढ़ा होगा जिसमें ब्लॉगिंग मे पैसा कमाना बताया था फिर एक बार थोड़ा बता देता हूं। ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहे तो आप 4-6 माह के बाद ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है। ब्लॉगिग मतलब आपनी वेबसाइट पर जानकारी देकर लोगों से शैर करना आनलाइ्रन कमाने का ब्लॉगिंग का पहेला तरीका और बहुत आसान है आप इसे आसानी से शुरू कर सकते है।

आनलाईन बिजनेस से पैसा कमाये - 

आनलाईन बिजनेस करके पैसा कमा सकते है। अगर आपके पास पैसा है। आपको उसको इनवेस्ट करके दुगूना करना है तो आनलाईन बिजनेस का उपयोग कर सकते है। साथ ही में यहा आप बहुत सारे फिल्ड में आपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है। जैसे कोई प्रोडक्ट लॉच करना हो या बेचना हो। आप अपनी वेबसाइट डिजाइन एवं वेबसाइट डेवलोपमेंट कम्पनी खोल सकते है। आप वेबसाइअ डिजाइन या वेबसाइट डेवलोपमेंट करने वाले को काम में रखकर अपना काम करवा सकते हों जिन्हें आपको हर महीना उनका पेयमेन्ट करना होगा और वों लोग आपका काम करेंगें इस तरह आप आनलाईन बिजनेस कर सकते है क्योकिं आज हर एक चीज आनलाईन हो गया तो आपका बिजनेस भी आनलाईन होना चाहिए।
और जो नया प्रोडक्ट तैयार होगा उसे आप मार्केट में लॉच कर सकतें है।

आनलाईन टिंचिग करके पैसा कमाये -

 मैने पहले हि बता दिया था कि यूटुयूब में से पैसा कैसे कमाते है अगर आप अपने टिंचिग के विडियों को यूटुयूब में शैर कर आप पैसा कमा सकते है। या आपका कोई हुनर है जिसे आप विडियों बना कर यूटुयूब में अपलोड कर दें और उस विडियों में विज्ञापन कर के आप पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करना नहीं पड़ेगा जरूरत हे तो सिर्फ दो चीज की एक तो कैमरा अगर आपके फोन का कैमरा अच्छा क्वालिटी का है तो आप फोन से ही विडियों बना सकते है। और दूसरी चीज एक इंटरनेट कनेक्शन इसकी जरूरत सिर्फ विडियों अपलोड करने के लिए है। अगर आप ज्यादा डेटा खत्म होने कि चिन्ता है तो आप मेरा ये पोस्ट पढे़।

पढ़े : KUCH APPLICATION KE MADAD SE DATA USAGE PER RAKHE NIGAH

प्रुफरिडिंग से पैसा कमायें - 

अगर आपका इग्लिश बहुत अच्छा है। और आप पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है इन्टरनेट में आपको बहुत सारी बेवसाइट मिल जायेगा जहां से आपको प्रुफरिडिंग प्रोडक्ट लेना होता और उसे अच्छे से करेंक्शन कर आप हर दिन हजारों रूपिया कमा सकते है।

टाइपिंग से पैसा कमाये - 

अगर आपकी हिन्दी एंव इंग्लिश टाईपिंग बहुत अच्छी है तो आप टाइपिंग करके पैसा कमा सकते। आपको टाईपिंग करने के लिए मटेरियल दिया जायेगा। जिसे समय रहते पुरा करना होता है। तो इससे भी पैसा कमा सकते है। अगर आपका हिन्दी टाइपिंग अच्छा है तो मुझसे सम्पर्क करें आपको काम मिल जायेगा। जिसमें आपको पर पेज या पर वर्ड के आधार पर पैसा दिया जायेगा।

आर्टिकल लिखकर पैसे कमाये : - 

अगर आप शब्दो को जोड़ तोड़ कर एक नया शब्द बनाने का हुनर रखते है तो आपको महीने में 25-30 हजार कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। आप न्यूज पेपर में छपने वाला आर्टिकल लिखना होगा। क्योंकि न्यूज पेपर में छपने वाला आर्टिकल का लेआउट पहले से तय होता है बस आपको एक टॉपिक दे दिया जायेगा जिसके बार में आपको चर्चा करना होगा आज इंटरनेट में जानकारी का खजाना है उसे बस अपने भाषा में लिखने कि देर है।
आप अपने आर्टिकल छापवाने के लिए न्यूज एजेंसी से सम्पर्क कर सकते है। या आप खुद का बेवसाइट चालु कर लो अगर अगर आप का आर्टिकल अच्छा रहा तो न्यूज ऐजेन्सी स्वयं आपसे सम्पर्क करेंगा।
यह जानकारी आपको कैसा लगा जरूर बतायें..
 

0 comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Powered by Blogger.