Question :
सर, कम्प्यूटर और स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी के गेम या साफ्टवेयर को
चलाने के लिए कम्प्यूटर या स्मार्टफोन कि कितनी काॅन्फिग्रेशन होना चाहिए।
जिससे मेरा कम्प्यूटर एवं स्मार्टफोन अच्छे से काम करे बिना कोई प्रब्लोम
के ।
Reader : Ajay Sahu
Answer :
हैलो, अजय आपने जो प्रश्न पुछा है बहुत अच्छा है लेकिन इसमें बहुत सारे लोग के अलग-अलग मत है, कि कितना काॅन्फिगेशन होना चाहिए। सब अपने-अपने नजरिया से सोचते है या जानते है। कम्प्यूटर में कई प्राॅब्लम आती रहती है जैसे कि हैंग होना ये आम बात है। लेकिन आप कुछ सावधानी से इससे बच सकते है, ज्यादातर कम्प्यूटर रैम कम होने के कारण यह प्राॅब्लम आती है, या आपके एसएमपीएस के कारण भी आपका कम्प्यूटर हैंग करता है ऐसे बहुत से कारण जिसके चलते आपके कम्प्यूटर हैंग करता है।
जैसे कि आप के इस प्रश्न में हाई क्वालिटी गेम या कोई प्रोग्राम चलाने के
बारे में पुछे है तो आपको बता दूं कि कितना कम्प्यूटर में काॅन्फिग्रेशन
होना चाहिए।
आपका कम्प्यूटर कितना भी पूराना हो या नया अगर आपके कम्प्यूटर में अच्छा काॅन्फिग्रेशन है तो आपका कम्प्यटर हैंग नहीं करेगा।
कम्प्यूटर में काॅन्फिग्रेशन होना चाहिए
कम से कम आपके कम्प्यूटर 500 जीबी का हार्डडिस्क होना चाहिए। और आपके
कम्प्यूटर में कम से कम 4 जीबी रैम होना चाहिए। अब बात आती है प्रोसेसर कि
तो आप इंटेल का कोई लेटेस्ट प्रोसेसर उपयोग कर सकते है समान्य तौर में आप
इंटेल के पेन्टियम जी2010 2.80 गीगाहर्टज का उपयोग कर सकते है और आपको एक
ग्राफिक कार्ड कि जरूरत पड़ सकती है जिससे आपके कम्प्यूटर में जहां तक कोई
प्राॅब्लम नहीं आयेगा।
जैसे कि आपने अपने प्रश्न में पुछा है कि स्मार्टफोन के बारे में तो
मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन है जो आपके गेम खेलने का शौक पुरा
करेगा।
मैं आपको सलाह दे सकता हूं कि आप मेटोरोला का सेकन्ड जनरेशन उपयोग कर लें। जिससे आपकी गेम खेलने कि एक्सपेरियस् बहुत बड़ा देगा।
कुछ स्मार्ट फोन तथा टेबलेट एवं कम्प्यूटर के जानकारी एंव उनके
काॅन्फिग्रेशन के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से ले सकते
है।
Note : यह आपके जरूरत के मुताबिक कम से कम पैसे आप खरीद सकते है। यदि आप
कम्प्यूटर में अधिक पैसे खर्च करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके काम आ सकता
है।
0 comments:
Post a Comment