क्या आप एक्टर, सिंगर या डायलॉगर बनना चाहते है वो भी बिना कोई कोचिंग के तो आप मेरा बात सुन कर हस रहे होगें लेकिन मैं एक ऐसे एप्प के बारे में बता रहा हूं जिसके मदद से आप एक्टर, सिंगर या डायलॉगर बन सकते है यह बस कॅमेडी के लिए है आप इस एप्प मदद से डायलॉग या सिंगर कि तरह गा सकते इस एप्प मे ऐसे छोटे-बड़े डायलॉग , गाना के क्लिप है बस उस डायलॉग को सुनकर आपको होठ हिलाना है और आप इस विडियो को अपने दोस्तो के साथ शैर करने के साथ अपना टैलेंट दिखा सकते हों।
यह आपको को गुगल प्ले स्टोर में फ्री में मिल जायेगा इस एप्प का नाम है Dubsmash आपको करना क्या है?
इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस्टॉल कर लें।
जैसे हि आप इस एप्प को इस्टॉल करोगें। तो आपका पूछेगा कि आप किस भाषा को चयन करे।
हिन्दी/इंग्लिश
अब बात आती है कि आप हिरो बनना चाहते हो
या विलन बनना चाहते हो अपने मुड के अनुसार डायलॉग को स्लेक्ट करले जैसे हि
आप डायलॉग सिलेक्ट करों गें तो आपसे कैमरा चालू करने के लिए पूछेगा कि आप
रियर कैमरा उपयोग करना चाहते हो या फ्रन्ट कैमरा ।
आप अपने सुविधा अनुसार कैमरा का चयन कर
लें जैसे हि डायलॉग या गाना प्ले हो तो कैमरा के सामने अपना होठ हिला दे
ंतो आपका विडियों को आडियों के साथ मर्ज कर देगा। जैसे हि आपका रिकार्डिग
खत्म होगा तो आप उस विडियों को सेव कर लें और एक बार देखले कि वीडियों ठिक
से रिकार्ड हुआ है कि नहीं। अगर आपका विडीयो अच्छा नहीं आया है तो दोबरा
कोशिश कर सकते है और इस वीडियों को सोशल साईट में शैर कर दें। इससे आपके
दोस्त हॅस-हॅस के पागल हो जायेगें।