Monday, March 14, 2016

क्या आप एक्टर, सिंगर या डायलॉगर बनना चाहते है - Actor singer


क्या आप एक्टर, सिंगर या डायलॉगर बनना चाहते है वो भी बिना कोई कोचिंग के तो आप मेरा बात सुन कर हस रहे होगें लेकिन मैं एक ऐसे एप्प के बारे में बता रहा हूं जिसके मदद से आप एक्टर, सिंगर या डायलॉगर बन सकते है यह बस कॅमेडी के लिए है आप इस एप्प मदद से डायलॉग या सिंगर कि तरह गा सकते इस एप्प मे ऐसे छोटे-बड़े डायलॉग , गाना के क्लिप है बस उस डायलॉग को सुनकर आपको होठ हिलाना है और आप इस विडियो को अपने दोस्तो के साथ शैर  करने के साथ अपना टैलेंट दिखा सकते हों।
यह आपको को गुगल प्ले स्टोर में फ्री में मिल जायेगा इस एप्प का नाम है Dubsmash आपको करना क्या है?
इस एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस्टॉल कर लें।
जैसे हि आप इस एप्प को इस्टॉल करोगें। तो आपका पूछेगा कि आप किस भाषा को चयन करे। 

हिन्दी/इंग्लिश
अब बात आती है कि आप हिरो बनना चाहते हो या विलन बनना चाहते हो अपने मुड के अनुसार डायलॉग को स्लेक्ट करले जैसे हि आप डायलॉग सिलेक्ट करों गें तो आपसे कैमरा चालू करने के लिए पूछेगा कि आप रियर कैमरा उपयोग करना चाहते हो या फ्रन्ट कैमरा । 

आप अपने सुविधा अनुसार कैमरा का चयन कर लें जैसे हि डायलॉग या गाना प्ले हो तो कैमरा के सामने अपना होठ हिला दे ंतो आपका विडियों को आडियों के साथ मर्ज कर देगा। जैसे हि आपका रिकार्डिग खत्म होगा तो आप उस विडियों को सेव कर लें और एक बार देखले कि वीडियों ठिक से रिकार्ड हुआ है कि नहीं। अगर आपका विडीयो अच्छा नहीं आया है तो दोबरा कोशिश कर सकते है और इस वीडियों को सोशल साईट में शैर कर दें। इससे आपके दोस्त हॅस-हॅस के पागल हो जायेगें।

टैबलेट्स के लिए खास एक्सेसरीज_Special Accessories for tablets

टैबलेट्स तेजी से मशहूर हो रहे हैं। इनका बेहतर इस्तेमाल करने के लिए खास एक्सेसरीज मौजूद हैं।
Bluetooth Keyboard 

एं ड्रॉइड में आप अपना कीबोर्ड बदल सकते हैं या वॉइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको असल में ऐसा कीबोर्ड भी चाहिए जिसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकें। वायरलेस कीबोर्ड इसके लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। आप टैबलेट को एक डिस्प्ले की तरह सेट कर सकते हैं। लॉजिटेक का के400 ब्लूटूथ कीबोर्ड एक शानदार कीबोर्ड है। इसकी कीमत लगभग 2499 रुपए है। यह ब्लूटूथ  की मदद से कनेक्ट  होता है और इसमें बिल्ट इन टचपैड है। लॉजिटेक का टैबलेट कीबोर्ड भी ब्लूटूथ  से कनेक्ट  होता है। यह एक केस के साथ आता है, जो स्टैंड की तरह भी काम करता है। अगर आप पोर्टेबल कीबोर्ड चाहते हैं तो क्यू क्यू  टेक का मिनी कीबोर्ड विद् टचपैड इस्तेमाल कर सकते हैं।
WIRELESS EXTERNAL DRIVES 

कई टैबलेट्स में लिमिटेड इंटरनल मेमोरी होती है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। हालांकि आप डिवाइस के साथ बाहरी वायरलेस स्टोरेज जोड़ सकते हैं। आप किंग्सटन की मोबाइल लाइट वायरलेस ड्राइव और सीगेट की वायरलेस प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं। किंग्सटन अपना खुद का स्टोरेज ऑफर नहीं करता। आप इसमें एक यूएसबी ड्राइव, एसडी कार्ड या पोर्टेबल हार्ड ड्राइव कनेक्ट  कर सकते हैं और वायरलेस एक्स्सेस सेस प्राप्त कर सकते हैं। दोनों डिवाइसेज में अपनी बिल्ट इन बैटरीज हैं, जिनसे वाईफाई हॉटस्पॉट तैयार किया जा सकता है।
PORTABLE WIFI ROUTER 
अगर आपको कहीं वाई-फाई ओनली टैबलेट पर इंटरनेक्ट  कनेक्टिविटी की जरूरत है तो स्मार्टफोन से हॉटस्पॉट का निर्माण कर सकते हैं। ज्यादातर एंड्रॉइड, ब्लकबेरी, विंडोज फोन और आईओएस फोन्स इसे सपोर्ट करते हैं। आप ऐसा पोर्टेबल वाई-फाई राउटर ले सकते हैं, जो वाई-फाई हॉटस्पॉट तैयार करने के लिए या तो सिम कार्ड या यूएसबी डोंगल स्वीकार करता हो।
ULTRA DUAL USB DRIVE

सैनडिस्क अल्टा ड्यूल यूएसबी ड्राइव में इस बात का फायदा है कि ज्यादातर एंड्रॉइड टैबलेट्स में यूएसबी होस्ट ऑप्शन होता है। इसमें पारंपरिक मेल यूएसबी प्लग होता है। इससे आप पीसी पर डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें दूसरी ओर माइक्रो यूएसबी प्लग होता है, जो सीधे टैबलेट से जुड़ता है। 
TABLET TABLE MOUNTS

एक  टैबलेट टेबल माउंट से आप टैबलेट को आई लेवल पर रख सकते हैं। ज्यादातर माउंट ऐसे डिवाइस होते हैं, जो किसी भी टैबलेट और ई-रीडर के साथ काम करते हैं। आप इनकी स्क्रीन साइज 6 से 12 इंच तक ले सकते हैं। टैबलेट टेबल माउंट कई तरह के आते हैं-
प्राइमरी, गूसनेक माउंट और फिक्स्ड । गूसनेक माउंट में फ्लेक्सिबल  आर्म होती है। फिक्स्ड  माउंट में घूमने वाले ज्वॉइंट्स होते हैं। अगर स्टैंडिंग डेस्क लेते हैं तो माउंट को विंडो या दूसरे फर्नीचर के साथ अटैच कर सकते हैं।

How to Share Wifi Internet To our Computer_WoW Help Hindi me


अगर आपके पड़ोस में कीसी का वाई-फाई है और आपको उसका पासवर्ड मालूम है जिससे आप अपने मोबाइल फोन में इन्टरनेट उपयोग करते है लेकिन आप अपने कम्यूटर में नहीं कर पाते, क्योंकि आपके के कम्प्यूटर में वाई-फाई एडाप्टर नहीं होता है अगर आप बाजार से एडाप्टर खरीदे है तो आप उपयोग कर सकते है लेकिन जिसके पास एडाप्टर नहीं वो तो कम्प्यूटर में इन्टरनेट उपयोग नहीं कर सकते है। इसका एक अच्छा सा उपाय है कि आप अपने मोबाईल फोन से वाई-फाई डाटा अपने कम्प्यूटर में शैर करें बस आपको जरूरत है तो बस एक यूएसबी केबल की।

कैसे वाई-फाई डेटा को कम्प्यूटर में शैर करे -

01. सबसे पहले अपना मोबाइल वाई-फाई से कनेक्ट कर लें।


02. उसके बाद यूएसबी केवल अपने मोबाइल में से अपने कम्प्यूटर में कनेक्ट कर लें।


03. अब सेंटिग में जाकर Tethering and Portable Hotspot में जाकर USB Tethering को चालू कर दें।


कुछ समय इंतजार करें, फिर आपका इंटरनेट चालू हो जायेगा।
अगर आप अपना मोबाइल डाटा उपयोग करना चाहते हो तो यही प्रक्रिया से आप अपने कम्यूटर पर इन्टरनेट चला सकते हो।
Portable Hotspot इसमें आप अपना वाई-फाई नेटवर्क बना सकते है और अपने दोस्तो में वाई-फाई शैर कर सकते। या ब्लूटूथ का भी उपयोग कर इन्टरनेट शैर कर सकते है।

Jane 4G Mobile Ke Bare me Aur Uske Price ke Bare Hindi me

आपने फोन में 3 जी इंटरनेट कनेक्शन  तो इस्तेमाल किया होगा। 3 जी के बाद अब कंपनियां 4 जी नेटवर्क तैयारी कर रही हैं। 4 जी कनेक्टिविटी में फोन की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। अपलोड और डाउनलोड करने की स्पीड में इजाफा हो जाता है। 4 जी नेटवर्क और सर्विस आने से पहले ही बाजार में 4 जी इनेबल फोन्स आ चुके हैं। जानते हैं इन फोन्स की खूबियों के बारे में। 

लेनोवो ए 6000

इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी रोम है। इसमें स्नैपड्रैगन क्वालकॉम 410 का 64 बिट 1.2 गीगा हट्र्ज क्वाड  कोर प्रोसेसर लगा है। बैटरी 2300 एमएएच है। इसमें 8 मेगापिक्सल  कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कीमत 7,499 रुपए है। 
         

श्याओमी रेडमी नोट 4 जी

इसकी बड़ी स्क्रीन और ज्यादा बैटरी लाइफ इसे दूसरों से अलग बनाती है। इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 8 जीबी रोम, 13 मेगापिक्सल का रेयर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3100 एमएएच बैटरी है। इसकी कीमत 9999 रुपए है।
            

यू यूरेका

माइक्रोमैक्स  कंपनी के नए ब्रांड यू के पहले फोन यूरेका में सायनोजेन ओएस है। इसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 सीरीज का 1.5 गीगा हट्र्ज ओक़टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें रेयर कैमरा 13 मेगापिक्सल  और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल हैं। इसकी कीमत लगभग 8999 रुपए है।
Reviews 

लूमिया 638

माइक्रोसॉफ्ट  ने इसे सस्ते 4 जी विंडोज फोन के रूप में पेश किया है। इसमें 4.5 इंच क्लीयर ब्लैक  डिस्प्ले है। इसमें 1 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल  रेयर कैमरा है, पर फ्रंट कैमरा नहीं है। इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसकी कीमत 7999 रुपए है।
 

Phone ke Liye Koin Sa Mobile Antivirus Download Karu | Sawal Jawab

प्रश्न:

सर मैनें एक नया फोन खरीदा हूं जिसके लिए मैं एक एंटीवायरस तलाश रही हूं। कृपया आप बता सकते है कि कौन सा एंटीवायरस अच्छा रहेगा। जिससे मेरा फोन सेफ रहे।
Reader : रेखा पटेल

उत्तर:

हमारे फोन्स भले ही स्मार्ट हो गए हों पर अभी वे इतने स्मार्ट नहीं हुए हैं कि उन्हें पूरी तरह से वायरस प्रूफ कहा जा सके। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूज करने वालों को अपने फोन की सिक्योरिटी को लेकर टेंशन बनी रहती है और यहां उनकी हेल्प करती हैं एंटी-वायरस ऐप्स। ऐसी ही कुछ अच्छी ऐप्स हैं...

AVG antivirus security 

Phone ke Liye Koin Sa Mobile Antivirus Download Karu | Sawal Jawabयह सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली एंटीवायरस ऐप्स में से एक है। इसका यूनीक फीचर है सिम लॉकिंग, प्राइवेसी लॉकर, बैकअप ऐप्स। यह आपकी मेमोरी से गैर जरूरी डाटा हटाती है और फोन चोरी होने की सिचुएशन में भी हेल्प करती है। इसमें आपको अपना सिस्टम स्कैन करने के लिए तीन तरह के स्कैनर मिलते हैं। जब आप कोई नई एप इंस्टॉल करते हैं तो यह उसे स्कैन कर लेती है। आप फाइल स्कैनर के जरिए किसी भी फोल्डर की कोई भी फाइल स्कैन कर सकते हैं। आप सेटिंग स्कैनर के जरिए स्पाईवेयर या मैल्वेयर से प्रोटेक्श्ान पा सकते हैं।

Bit defender antivirus 

Phone ke Liye Koin Sa Mobile Antivirus Download Karu | Sawal Jawab
इस एप का सबसे अच्छा फीचर यह है कि यह बहुत जल्दी आपके फोन में वायरस डिटेक्ट कर लेती है। यह एप आसानी से आपके सिस्टम में मौजूद सभी फाइल्स को चेक करके यह पता लगा सकती है कि आपके फोन में वायरस मौजूद है या नहीं। यह एप 'क्लाउड बेस वायरस डिटेक्शन करने वाली एप है जो आसानी से किसी नए स्पाईवेयर या मैल्वेयर के बारे में प्रिडिक्शन कर देती है।

AppLock 

आपमें से कई लोग अपना फोन दूसरों से शेयर करते रहते होंगे, पर ऐसा करने से आपकी प्राइवेसी खतरे में आ जाती है। यहां यह एप आपके काफी काम आ सकती है जिसके जरिए आप अपने फोन में मौजूद ऐप्स को पासवर्ड के जरिए प्रोटेक्ट कर सकते हैं। आप व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर्स, गैलेरी, ब्राउजर वगैरह को पासवर्ड से सिक्योर कर सकते हैं।

Avast! Mobile Security 

अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रखने में यह एप भी आपके काफी काम आ सकती है। इस एप का एंटी-थेफ्ट टूल आपको अपने फोन को एसएमएस, अलार्म सायरन के जरिए लॉक करने की फ्रीडम देती है। 

यह यूएसबी के थारु आने वाले वायरस को भी रोकती है। इसका मैल्वेयर डिटेक्शन रेट लगभग 100 परसेंट रहता है। इसमें आपको एक फायरवॉल भी मिलती है जो आपको नेटवर्क ट्रैफिक कंट्रोल करने में हेल्प करती है। आप यहां जितनी चाहें उतनी ऐप्स पर लॉक लगा सकते हैं।

CM security Antivirus 

भले ही एक एप बहुत पॉपुलर न हो पर फोन को चोरी होने से बचाने में, स्पाईवेयर और मैल्वेयर से सिक्योर रखने में यह काफी हेल्प करती है। इस एप के जरिए आप अपने फोन और ऐप्स को कभी भी स्कैन कर सकते हैं। आपको इसमें प्राइवेसी लॉकर का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए आप अपने फोन को बाकी लोगों से भी प्रोटेक्टेड रख सकते हैं। आपको इसमें फोन कॉल्स भी ?लॉक करने का ऑप्शन मिलता है। यह एप यूजर्स की हेल्प के लिए फ्रेंच, जर्मन और इटैलियन लैंग्वेज में भी अवेलेबल है।

360 Internet security 

यह भी एक पावरफुल और भरोसेमंद एप है जो आपके फोन को स्पाईवेयर से बचाने के साथ-साथ फोन की बैट्री पावर भी मेंटेन रखती है। यह आपके सिस्टम में मौजूद गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करती है जिसके चलते आपके फोन की परफॉर्मेंस तेज होती है। इसमें आपको क्विक स्कैन और एंटी-थेफ्ट टूल्स तो मिलते ही हैं साथ ही साथ आप इसके जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप भी बना सकते हैं। सिक्योरिटी बेहतर करने के लिए यह यूजर हिस्ट्री फाइल्स रिमूव कर देती है। यह सॉफ्टवेयर अनवांटेड कॉल्स और मैसेज को ऑटोमैटिकली? लॉक कर देती है।

Avira Antivirus Security 

यह सबसे अच्छी सिक्योरिटी ऐप्स में से एक है। यह आपके फोन में मौजूद मैलीशियस सॉफ्टवेयर्स को स्कैन करती है और ऐप्स को ऑटोमैटिकली अपडेट करने की नोटिफिकेशन भी देती है। इसमें आपको कई एंटी-थेफ्ट फीचर्स भी मिलते हैं जैसे-सिम लॉक डाउन और अलार्म्स। अपने स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए यह बहुत अच्छी एप है।
Answered by : Reader : Arun

BEST PC CONFIGURATION UNDER RS 19000

Question : 
सर, कम्प्यूटर और स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी के गेम या साफ्टवेयर को चलाने के लिए कम्प्यूटर या स्मार्टफोन कि कितनी काॅन्फिग्रेशन होना चाहिए। जिससे मेरा कम्प्यूटर एवं स्मार्टफोन अच्छे से काम करे बिना कोई प्रब्लोम के ।
Reader : Ajay Sahu
BEST PC CONFIGURATION UNDER RS 19000
Answer : 
हैलो, अजय आपने जो प्रश्न पुछा है बहुत अच्छा है लेकिन इसमें बहुत सारे लोग के अलग-अलग मत है, कि कितना काॅन्फिगेशन होना चाहिए। सब अपने-अपने नजरिया से सोचते है या जानते है। कम्प्यूटर में कई प्राॅब्लम आती रहती है जैसे कि हैंग होना ये आम बात है। लेकिन आप कुछ सावधानी से इससे बच सकते है, ज्यादातर कम्प्यूटर रैम कम होने के कारण यह प्राॅब्लम आती है, या आपके एसएमपीएस के कारण भी आपका कम्प्यूटर हैंग करता है ऐसे बहुत से कारण जिसके चलते आपके कम्प्यूटर हैंग करता है।
जैसे कि आप के इस प्रश्न में हाई क्वालिटी गेम या कोई प्रोग्राम चलाने के बारे में पुछे है तो आपको बता दूं कि कितना कम्प्यूटर में काॅन्फिग्रेशन होना चाहिए।
आपका कम्प्यूटर कितना भी पूराना हो या नया अगर आपके कम्प्यूटर में अच्छा काॅन्फिग्रेशन है तो आपका कम्प्यटर हैंग नहीं करेगा।

कम्प्यूटर में काॅन्फिग्रेशन होना चाहिए 

कम से कम आपके कम्प्यूटर 500 जीबी का हार्डडिस्क होना चाहिए। और आपके कम्प्यूटर में कम से कम 4 जीबी रैम होना चाहिए। अब बात आती है प्रोसेसर कि तो आप इंटेल का कोई लेटेस्ट प्रोसेसर उपयोग कर सकते है समान्य तौर में आप इंटेल के पेन्टियम जी2010 2.80 गीगाहर्टज का उपयोग कर सकते है और आपको एक ग्राफिक कार्ड कि जरूरत पड़ सकती है  जिससे आपके कम्प्यूटर में जहां तक कोई प्राॅब्लम नहीं आयेगा।
जैसे कि आपने अपने प्रश्न में पुछा है कि स्मार्टफोन के बारे में तो मार्केट में बहुत सारे स्मार्टफोन है जो आपके गेम खेलने का शौक पुरा करेगा। 
मैं आपको सलाह दे सकता हूं कि आप मेटोरोला का सेकन्ड जनरेशन उपयोग कर लें। जिससे आपकी गेम खेलने कि एक्सपेरियस् बहुत बड़ा देगा।
कुछ स्मार्ट फोन तथा टेबलेट एवं कम्प्यूटर के जानकारी एंव उनके काॅन्फिग्रेशन के बारे में जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से ले सकते है।
Note : यह  आपके जरूरत के मुताबिक कम से कम पैसे आप खरीद सकते है। यदि आप कम्प्यूटर में अधिक पैसे खर्च करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके काम आ सकता है।

Where's my phone? Google Help Find Your Phone

फोन, रोजमर्रा की जिंदगी का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन चुका है। एक ऐसी जरूरत, जिसके बिना कई लोगों का काम भी रुक सकता है। कई बार यह हमसे गुम हो जाता है तो कई बार हम इसे कहीं रखकर भूल जाते हैं। तुरंत कहीं कॉल करना हो या इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो, उस वक्त फोन न मिले तो बड़ी खीझ होती है।
अच्छी बात यह है कि गूगल ने एक ऐसा फीचर बनाया है, जिससे आप बेहद आसानी से अपना फोन ढूंढ सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया गूगल के डिवाइस मैनेजर का एक हिस्सा है। आप सीधे गूगल डिवाइस मैनेजर पर जाकर भी ऐसा कर सकते हैं। वहां पर आपको फोन को लॉक करने और कॉन्टेंट उड़ाने का भी ऑप्शन मिलेगा।

इसका तरीका बेहद ही आसान है :
1. सबसे पहले गूगल का होम पेज खोलिए। यहां पर उस गूगल अकाउंट आईडी से साइन इन कीजिए, जो आपने अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में रजिस्टर की है।
2. इसके बाद गूगल होमपेज के सर्च बार पर टाइप करके सर्च कीजिए - 'Where's my phone?' जैसे ही आप यह सर्च करेंगे, आपके सामने एक मैप खुल जाएगा।
3. इस मैप में कुछ ही देर में आपको अपने फोन की लोकेशन दिख जाएगी। गूगल आपके स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रेस करेगा और बताएगा कि वह कहां है।
4. अगर आप किसी और जगह से होकर आए हों और याद न आ रहा हो कि फोन वहां छूट गया या कहीं और, ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है। आपको फोन की लोकेशन दिख जाएगी कि वह कहां पर है। इसलिए आप सही जगह पर उसे तलाश कर सकते हैं। जब आपको लोकेशन पता चल जाए, तब वहां जाकर अगला कदम उठाएं|
5. अगर आप फोन को घर पर ही कहीं रखकर भूल गए हैं या आसपास कहीं गिर गया है तो आप इसे फुल वॉल्यूम पर रिंग करवा सकते हैं। अगर आपने फोन सायलेंट मोड पर भी रखा होगा, तब भी यह फीचर काम करेगा। बस बैटरी खत्म नहीं होनी चाहिए। रिंग करने का ऑप्शन आपको मैप के नीचे दिखेगा।
आइफोन यूजर्स के लिए गूगल की "Where's my phone?" ट्रिक काम नहीं करेगी। वैसे आइफोन के लिए भी ऐसा एक फीचर है। आप iCloud की मदद से अपना आइफोन ढूंढ सकते हैं|

पावर्ड बाई ब्लोगर को कैसे हटाये (Powered by Blogger ko Kaise Remove kare)

जैसे कि आप जानते ही हो ब्लोगर एक सबसे बढिया प्लेटफार्म है वेबसाईट बनाने के लिए ।
और हम जब ब्लोग बनाते है तो उसमें ब्लोगर का टेम्पलेट रहता है उसमें बहुत से चीजे होती है जिसकी हमें जरूरत नही होती है और उनकों हटाके हम अपने ब्लोग को बिलकूल बेवसाइट की तरह बाना सकते है। जैसे नवबार जो ब्लोग में उपर रहता है, उसमें हमारे ब्लोग में कोई जरूरत नहीं है।

पावर्ड बाई ब्लोगर क्या है?
पावर्ड बाई ब्लोगर हमारे ब्लोग में नीचे लिखा होता है, इसका मतलब है हमारा जो ब्लाग है उसे हम ब्लागर.काम में बनाया है। इसमें अगर आप चाहे तो अपने ब्लाग का नाम आगे डाल सकते है जो आपके लिए कापी राईट का काम करेगा।
जैसे कि मैने पीछे के पोस्ट में बताया है कि आप कैसे अपने दोस्तो को वेबसाईट बना कर प्रभावित कर सकते हो। मैने आपको ब्लोगर पर ब्लोग बनाने के बाद उसको वेबसाईट में बदलना सीखाया था। पर अगर आप वेबसाइट में बदलने के बाद भी अगर किसी दोस्त को अपनी बेवसाइट दिखाओगे तो ओ आपके ब्लोग में निचे ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ देख कर समज जायेगा कि ये ब्लोगर पर बनाया है और हमारा इम्प्रेसन नही जम पायेगा।
आप अगर कोई दुसरा टेम्पलेंट्स अपने ब्लोग में अपलोड करते हो एट्रीबुट सही नही लगता।
तो चलिए जानते है कि कैसे ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’ को हटाये। 

पावर्ड बाई ब्लोगर को कैसे हटाये?

अब आप ध्यान से मेरी स्टेप को फालोउ करो और सीखो कैसे हम इसको हटा सकते है, इसको दो तरिके है हटाने के।
01. वीडगेट्स डिलीट कर सकते है।
02. सीएसएस कोड की मदद से छुपा सकते है।

हम देानो तरिको से देखेगें।

टाईप - 1 पावर्ड बाई ब्लोगर विडगेट्स को डिलीट कैसे करें 

स्टेप - 1

ब्लोगर.कोम में लागिन करके अपने ब्लोग के डेषबोर्ड में जाओं।


स्टेप - 2

लेआउट में जाओ फिर नीचे जो एट्रीबुसन नाम से वीडगेट्स है उसकी एडीट बटन पर क्लीक करे।


स्टेप - 3

अब एक पाॅप-अप विन्डो खुलेगी, पर यहा पर एक दिक्कत है आप देखगें जैसे दुसरे विडगेट्स Remove Button में रहता है वैसे इसकी कोइ Remove कि बटन नही है, मतलब ये वीडगेट्स लाॅक है।


स्टेप - 4

वीडगेट्स को अनलाॅक करने के लिए टेम्पलेट्स पर जाओ फिर एडीट एचटीएमएल की बटन पर क्लीक करें, अब आपके सामने आपके ब्लोग का टेम्पलेट्स एडीटर में खुल जायेगा.


जम्ब टू विडगेट्स पर क्लीक करे फिर एट्रीबुसन1  पर क्लीक करें।




स्टेप - 5

एट्रीबुसन1 पर क्लीक करते ही एट्रीबुसन का कोड आपके सामने आ जायेगा.
कोड एैसा होगा जो मैने हाइलाईट किया है, उसमें आप देखोगे कि Locked='true' है उसकी जगह False लिखे दें।


False करने के बाद से सेव टेम्पलेट्स कि बटन पर क्लीक करें।



स्टेप - 6

अब आपके लेआउट में जाकर एट्रीबुसन के विडगेट्स की एडीट लींक पर क्लीक करें।



स्टेप - 7

अब आपके सामने एक पाॅप-अप विन्डो खुलेगा उसमें आप देखेंगे कि आप Remove कि बटन आ चुकी है।
अब Remove कि बटन पर क्लीक करें, लिजिए ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’  आपके ब्लोग से अब जा चुका है।.


टाईप - 2 ‘‘पावरर्ड बाई ब्लोगर’’  को ब्लोग से कैसे छुपाए.

ब्लोग से छुपाने के लिए सिम्पल सा एक लाईन CSS code  है उसको अपने टेम्पलेट्स में डालना है।
CSS Code  को कैसे डोले ये जानने के लिए मुझे स्टेप बाई स्टेप फालोउ करें -


स्टेप - 1

ब्लोगर के डैशबोर्ड   में जाने के बाद टेम्पलेट   के जगह में जाओं।
Template  पर जाने के बाद Customise कि बटन पर क्लीक करों।





स्टेप - 2

अब ब्लोगर  Tempte Designer का पेज खुलेगा।




01. Advanced पर क्लीक करों.
02. अब उसके आगे वाले जगह में  scroll down  करके । Add CSS  पर क्लीक करों.
03. अब जो Add custom CSS का बोक्स आयेगा उसमें ये CSS कोड डालो #Attribution1{display:none;}
04. Apply to Blog की पर क्लीक करों
कोड अप्लाई करने के बाद आप देखगें की Powred by blogger  आपके ब्लोग से जा चुका है।


आपको ये पोस्ट कैसा लगा लगा बताना न भुले!

सर्च इंजन में अपना फाटो सर्च कैसे करें? How to find my Images on search Engine

Seo
नमस्ते दोस्तो आज हम बात करेगें कि जो आप फोटो अपने बेवसाइट में अपलोड करते है उसे सर्च इंजन पर कैसे लाए ताकि सर्च करते ही आपका फोटो पहले आए तो कुछ आसान से ट्रीक से इसके सीओ फ्रैन्डली बना सकते है।
सर्च इंजन फोटो को पहचान नहीं पाता और आपका फोटो सर्च करने पर दिखाई नहीं देता। इसलिए आप जब भी फोटो अपलोड करें तो उस फोटो को उसका नाम दे, ताकि सर्च इंजन उस नाम से पहचान सकें। आप देखेगें कि जब कोई फोटो लिया जाता है तो कुछ इस (0002000.2) प्रकार नाम होते है उसे रिनेम करके उसका नाम दे फिर अपलोड करें जिससे सर्च इंजन को फोटो ढुढ़ने में आसानी होगी और आपका फोटो सर्च करने पर आ जायेगा। 
क्योंकि जब आप कोई पोस्ट करते है तो उस पोस्ट को अगर कोई शैर करता है तो उस फोटो का एक थम्बांईल बनता है जिससे आपके विजटर बढ़ाने में सहायता करता है मेरा मानना है कि आप पोस्ट करने के पहले एक अच्छा फोटो पोस्ट संम्बन्धित जरूर डाले। और उसका नाम देना न भूले।
सबसे पहले तो आप अपना वेबसाइट गूगल बेव-मास्टर पर डाल दे ताकि आपका वेबसाइट सर्च में आ सके।

और सबसे बड़ी बात आपने अपना फोटो अपलोड कर दिया और उसका नाम दे दिया . 
बस आपको थेड़ा सा इसमें और काम करना है -
जैसे कि मैने उपर बताया कि सर्च इंजन फोटो को पहचान नहीं पाता तो इसके बारे में थेड़ी जानकारी देने के लिए । ALT Tags का उपयोग कर सकते है इसे कैसे उपयोग करें?
अगर आपका वेबसाइट ब्लोगर में है तो -
सबसे पहले तो आप अपना फोटो अपलोड करें।



उसके बाद फोटो पर क्लीक करें जैसे हि क्लिक करेंगें आपको फोटो के नीचे कुछ टैस्ट दिखाई देगा। उसमें से Properties का उपयोग करें जैसे आप क्लिक करेंगें तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगा -

01. Title Text
02. Alt Text

टैस्ट टाईटल में फोटो का नाम दे। और Alt text में फोटो के बारे में जानकारी दें।

कैप्शन
जैसे फोटो में क्लिक करेंगें तो आपको नीचे कैप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें फोटो नाम दें। 

इतनी प्रोसेस करने के बाद आपका फोटो सर्च इंजन में सर्च करने से तैयार है ।

लेबल वाले पोस्ट को इमेज के साथ होम पेज में कैसे दिखाए - Show Label Posts in Homepag

लेबल वाले पोस्ट को इमेज के साथ होम पेज में कैसे दिखाए आज का पोस्ट उन लोगो के लिए है जिनके ब्लोग एवं वेबसाइट है क्योंकि कि मैं बता रहा हूं कि आप अपने ब्लोग के होम पेज में पर्टिकुलर लेवल के पोस्ट को कैसे दिखाये वो भी उस पोस्ट के इमेज के साथ जिससे आपका ब्लाग एवं वेबसाइट देखने में अच्छा दिखे जिससे आप के विजीटर को आपके ब्लोग के पोस्ट दिखाई दें जिससे आप के ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट ज्यादा देखें। इस प्रोग्राम से आप आप अपने ब्लॉग के सारे लेवल का पोस्ट को होमपेज में डाल सकते है इसके लिए आपको एक तीन छोटा सा कोड अपने बेवसाइट में डालना होगा। आइये देखते है कि पर्टिकुलर लेवल के पोस्ट को होमपेज में कैसे दिखाये वो भी उस पोस्ट के इमेज के साथ।

नोट : दिये गये कोड में कोई परिवर्तन न करें अगर गलती से कोई कोड गलत हो जाए तो दोबारा कॉपी कर के डाले पहले वाले कोड को डिलीट कर दें।
सबसे पहले आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाएं।

 डैशबोर्ड में जाने के बाद टेम्पलैंट में जाए उसके बाद आप एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करें।


जैसे आपके सामने ब्लाग का कोड खुले कन्ट्रैल एफ बटन कर  ]]></b:skin>    को खोजे।

जैसे ये कोड आपको मिले निचे दिया गया कोड उसके ]]></b:skin>  ठिक पहले पेस्ट कर दें।


अब कन्ट्रोल एफ करके <head> खोजे।


जैसे आपको ये कोड मिल जाये तो ठीक इसके बाद निचे दिया गया कोड को पेस्ट कर दें।



यहॉ तक आप काम लगभग खत्म हो जाता है इसके बाद एक छोटा सा कोड और डालना है ये कोड आप ब्लाग के लेआउट में जाकर ऐड-गेजट्स में एचटीएमल/जॉवास्क्रीप्ट को ओपन कर लें और उसमें निचे दिया गया कोड पेस्ट कर दें ।



इस कोड को आप बार-बार उपयोग कर सकते है आपके लेवल के अनुसार जिस-जिस लेवल को होमपेज में दिखाना है।
हो जायेगां आपका काम।
नोट : - इस कोड को स्लाइडर में उपयोग न करें। केवल पोस्ट फीड में करें।
ये पोस्ट आपका काम आया या नहीं जरूर बताऐ।


Total Pageviews

Powered by Blogger.